Close

भारती ने शेयर की हर्ष के साथ हनीमून और क्रिसमस सेलिब्रेशन की रोमांटिक पिक्चर (Bharti Shares Romantic Pictures With Hubby Haarsh)

Bharti Singh, Romantic Pictures, Haarsh भारती ने शेयर की हर्ष के साथ हनीमून और क्रिसमस सेलिब्रेशन की रोमांटिक पिक्चर (Bharti Shares Romantic Pictures With Hubby Haarsh)
  • कमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की हाल ही में शादी हुई है और उसके बाद अब वो चल पड़ी हैं अपने हनीमून (Honeymoon) पर.
  • जी हां, शादी के बाद भारती के वर्क कमिटमेंट्स को लेकर उन्हें अपना हनीमून पोस्टपोन करना पड़ा और अब वो बेहद ख़ुश हैं कि आख़िर वो हर्ष के साथ हनीमून पर हैं, वो भी पूरे 1 महीने के लिए.
  • जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. भारती और हर्ष इस दौरान कई जगहों की सैर करेंगे, जिसकी शुरुआत उन्होंने की है दुबई (Dubai) से और उसके बाद वो करेंगे यूरोप (Europe) की सैर.
  • भारती ने पहले ही कहा था कि इस दौरान वो कोई भी फोन कॉल्स रिसीव नहीं करेंगे. भारती ने हर्ष के साथ अपनी रोमांटिक पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की... साथ ही बेहद प्यारा और रोमांटिक मैसेज भी डाला
https://www.instagram.com/p/BdF5AWKFlMd/?taken-by=bharti.laughterqueen https://www.instagram.com/p/BdHBc7-lghn/?taken-by=bharti.laughterqueen यह भी पढ़ें: Star Kids: तैमूर चले क्रिसमस मनाने, बहन इनाया की क्यूट पिक  [amazon_link asins='B077BYDWTZ,0143418769,8192222667,9382665544' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5b7c5b61-e963-11e7-8eda-a7bf2e3997f9']

Share this article