बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड वीकेंड का वार में फुल ऑन मस्ती होने वाली है. इस बार वीकेंड का वार में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया उनके पति दिखाई देंगे, साथ में उनका क्यूट बेबी गोला भी बिग बॉस के घर में नज़र आएगा. शो के होस्ट सलमान खान गोला से मिलते हैं और गिफ्ट के तौर पर उन्हें ट्रेडमार्क ब्रेसलेट और पनवेल वाला फार्म हाउस भी देते हैं.
इस सप्ताह बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार हंसी-ठहाकों से लबालब रहने वाला है. इस बार वीकेंड के वॉर में शो के होस्ट सलमान खान के साथ भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया और उनके बेटे गोला यानि लक्ष्य नज़र आएंगे. पहली बार भारती सिंह अपने बेटे गोला के साथ नेशनल टीवी पर नज़र आएँगी.
फ्राइडे(वीकेंड) के वार में भारती सिंह सलमान खान को पुराने वादे की याद दिलाती है, जो कभी सलमान खान ने भारती से किया था. भारती कहती है- सारे वादे याद है सलमान भाई, जब आपने कहा था मैं इनके बेटे को लॉन्च करूंगा. फिर भारती अपने बेटे को लेकर स्टेज पर आती है. भारती के बेटे गोला को देखकरऑडियंस ख़ुशी से तालियां बजने लगती हैं.
भारती सिंह सलमान खान को अपने बेटे गोला को गोद में लेने के लिए कहती हैं. ये तो सभी जानते हैं कि सलमान को भी बच्चों से बहुत प्यार है. वे भी बड़े प्यार से गोला को अपनी गोद में पकड़ते हैं.
इसके साथ ही बिग बॉस के प्रोमो में भारती सबका खूब एंटरटेनमेंट करती है और सलमान का ऑटोग्राफ भी लेती है. सलमान भारती सिंह के बेटे को पहली लोहड़ी का गिफ्ट भी देते हैं, गिफ्ट में भाईजान गोला को अपना बीइंग ह्यूमन का ब्रेसलेट दे देते हैं.
इसके बाद भारती सलमान को एक पेपर दिखाती हैं जिसमें लिखा है- पनवेल फार्म हाउस के पेपर्स. भारती ने ऑटोग्राफ के बहाने सलमान खान से इस पेपर पर साइन लिया था. बस फिर क्या था. ऑडियंस की हंसी छूट पड़ती है.
प्रोमो को देखकर ऑडियंस इस बात का अंदाज़ा लगा सकती हैं कि इस बार वीकेंड के वार में हंसी के खूब पटाखे फूटने वाले हैं. बिग बॉस के घर पे जाकर भारती सिंह केवल सलमान से ही नहीं, घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेस्ट्स के साथ भी खूब मस्ती करने वाली हैं.