लॉफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) मां बनने के बाद से ही लगातार अपने लाडले को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa)तो इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं ही और फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं, गोला यानी लक्ष लिम्बाचिया (Gola, Laksh Limbachiya) भी अपनी मां की तरह अभी से फैंस का फेवरेट बन गया है. यही वजह है कि भारती सिंह अपने गोले के साथ चाहे फोटो शेयर करें या वीडियो- यूजर्स उन पर खूब प्यार बरसाते हैं.
गोला यानी लक्ष लिम्बाचिया अब 7 महीने का हो गया है और बेटे के जन्म के बाद सारी रस्में, सारे फेस्टिवल्स पूरे धूमधाम से निभानेवाली भारती ने अब गोले का अन्न प्राशन संस्कार किया है, जिसकी झलक उन्होंने अपने व्लॉग में शेयर की है.
भारती सिंह ने हाल ही में अपना नया व्लॉग बनाया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दिवाली के बाद उन्हें शूटिंग से 10 दिनों का ब्रेक मिला तो उन्होंने ये 10 दिन अपने मायके अमृतसर में बिताने का फैसला किया. अब चूँकि वो अमृतसर जा रही थीं और उनका गोला भी 7 महीने का हो गया है तो उन्होंने गोले का अन्नप्राशन करने का फैसला किया और अमृतसर पहुंचकर उन्होंने विधिविधान से बेटे का ये संस्कार पूरा किया.
गोले के अन्नप्राशन के लिए भारती ने पहले छोटी सी पूजा रखी, जिसमें उनकी फैमिली के सभी लोग शामिल हुए. पूजा के बाद सभी ने गोले को अन्नप्राशन करवाया और उसे गिफ्ट भी दिए. इस दौरान भारती और हर्ष तो खुश लग ही रहे थे, गोला भी बहुत खुश नज़र आ रहा था.
लुक की बात करें तो इस फंक्शन में भारती सिंपल लुक में नज़र आईं. उन्होंने स्काई ब्लू रंग हो सिंपल सा सूट पहना था और कानों में गोल्ड के झुमके पहने थे. रस्म के दौरान वो चुन्नी से सर ढँके हुए नज़र आईं. वहीं उनके लाडले गोला वाइट कुर्ते में बेहद क्यूट लगे. हर्ष कैजुअल लुक में ही दिखे. इस फंक्शन में सभी नेखूब मस्ती की, जिसकी झलक भारती ने वीडियो में दिखाई है.
पूजा पाठ और अन्नप्राशन संस्कार के बाद शाम को पार्टी भी रखी गई थी, जिसमें सभी ने जमकर जश्न मनाया, खाने पीने के साथ ही लोगों ने डांस करके खूब एन्जॉय किया. भारती सिंह के इस व्लॉग को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. उनके इस व्लॉग पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और भारती सिंह को बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 3 दिसंबर 2017 को दोनों ने शादी रचाई थी. शादी के पांच साल बाद 3 अप्रैल 2022 को कपल ने बेटे लक्ष्य लिंबाचिया का स्वागत किया था. आज वे दोनों तो टेलीविज़न के लविंग कपल बन ही गए हैं, उनका लाडला गोला भी 7 महीने की उम्र में ही सोशल मीडिया स्टार बन चुका है.