लाफ्टर क्वीन और पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) का बचपन काफी मुश्किलों में बीता है. लेकिन अब भारती सिंह ने सभी हालात को मात दे दी है और जमीन से आसमान तक का सफर तय कर लिया है, लेकिन वो आज भी पुराने दिन भूली नहीं हैं और इस बात का जिक्र वो अक्सर अपने डेली व्लॉग्स (Bharti Singh latest vlog) में करती रहती हैं. साथ ही अपने डेली लाइफ से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती ने बताया है कि मायका और ससुराल एक ही बिल्डिंग में होने का उनका सपना पूरा हो गया है.
भारती सिंह अपनी फैमिली को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं. वो अपनी मां और बहन से भी बेहद प्यार करती हैं और उनकी कोशिश होती है कि वो मां और बहन को ज्यादा से ज्यादा खुशियां दे सकें. इसलिए उन्होंने अब अपनी ही बिल्डिंग में मां और बहन के लिए घर ले लिया है. हाल ही में भारती सिंह ने अपने व्लॉग में बताया है कि उनके लिए मलाड आना-जाना बहुत मुश्किल हो गया था. काम के बीच वो मां से मिलने कई बार नहीं पहुंच पाती थीं. उनकी मां को भी अपने घर अमृतसर, मलाड और जहां वह रहती है, आना-जाना पड़ता था. इसलिए अब उन्होंने अपनी ही बिल्डिंग में मां और बहन के लिए एक अपार्टमेंट किराए पर (Bharti Singh rents a flat for mom) ले लिया है और ये उनके लिए सपना पूरा होने जैसा है.
भारती सिंह ने अपने व्लॉग में बताया, "मां लगातार ट्रैवलिंग के कारण बीमार हो जाती थीं. मैं भी काम के बीच उनसे मिलने कई बार नहीं पहुंच पाती थी. मेरी सास ने सलाह दी कि मैं हमारी सोसायटी में ही एक अपार्टमेंट किराए पर ले लूं. उनकी बात मुझे पसंद आई. आखिरकार मैंने मां और बहन के लिए एक नया अपार्टमेंट किराए पर ले लिया है. ये मेरा सपना पूरा होने जैसा है. मैं हमेशा से ही ससुराल और मायका एक ही बिल्डिंग में चाहती थी और आखिरकार सपना पूरा हो गया. मैं उनके इस घर में शिफ्ट होने से पहले आज कलश और एक छोटी पूजा रखूंगी."
भारती ने व्लॉग में दिखाया कि उनका नया फ्लैट उनके घर के एकदम बगल में है. ऐसे में ये उनके और उनकी मां दोनों के लिए ही अच्छा हो जाएगा. अब वो मां का ज्यादा ध्यान भी रख पाएंगी और उनके साथ ज्यादा टाइम भी स्पेंड कर पाएंगी.
भारती के इस स्टेप का उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस बात के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं कि इतना सक्सेस मिलने के बाद भी वो मां के बारे में इतना सोचती हैं.