Close

भारती सिंह के बेटे गोला का प्री-स्कूल में हुआ एडमिशन, तो रोने लगीं कॉमेडियन, बोलीं- बेटे के बिना तीन घंटे कैसे रहूंगी (Bharti Singh’s son Golla got admission in a school, Comedian gets emotional, Says- Bete Ke Bina 3 Ghante kaise rahungi)

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti singh) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत अच्छे से बैलेंस करके चलती हैं. भारती अपने काम को 100% देने के साथ ही अपनी फैमिली को भी पूरा टाइम देती हैं, खासकर जिस तरह वो बेटे गोला (Golla) की परवरिश कर रही हैं, उसे देखकर उनके फैंस खुश हो जाते हैं. भारती यूट्यूब पर व्लॉग (Bharti Singh latest vlog) भी बनाती हैं और गोले के वीडियो और फोटोज़ भी अक्सर शेयर करती रहती हैं. इसलिए तो गोला अभी से सोशल मीडिया स्टार बन गया है.

खैर गोला अब एक साल 9 महीने का हो गया है और उसका अब प्री-स्कूल में एडमिशन (Golla gets admission in school) हो गया है. इससे जहां भारती खुश हैं, वहीं इमोशनल भी हो गई हैं. भारती ने हाल ही वीडियो ब्लॉग बनाया है, जिसमें वो यह सोचकर रोती हुई नज़र आ रही हैं कि बेटा अब स्कूल जाएगा तो वह उसके बिना 3 घंटे कैसे रहेंगी.

भारती सिंह हालांकि गोले की लाइफ की इस नई शुरुआत से बेहद खुश हैं, लेकिन बेटे को तीन घंटे के लिए अकेला छोड़ने के ख्याल से भी उन्हें रोना आ रहा है. अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती सिंह ने बताया कि गोले का स्कूल में एडमिशन हो गया है. "लेकिन कैसे छोड़ कर आऊंगी मैं उसे, छोटा सा है. अभी डायपर पहनता है." इसके बाद भारती सिंह इमोशनल हो जाती हैं और अपने आंसू पोंछती हैं और कहती हैं, "अगर हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) ने मुझे रोते हुए देख लिया  तो बहुत गुस्सा करेगा. हर्ष कहता है कि इस उम्र में बाकी बच्चे भी स्कूल जाते हैं." 

भारती ने वीडियो व्लॉग में ये भी बताया कि वह और उनके पति हर्ष बेटे के लिए कैसा स्कूल ढूंढ़ रहे थे. "मैं गोला के लिए ऐसा स्कूल चाहती थी, जिसमें क्लास 12 बजे से शुरू हो, ताकि गोले का सोने का टाइम एडजस्ट किया जा सके, लेकिन हर्ष ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए क्लास सुबह 11 बजे से शुरू हो जाती है."

बता दें कि भारती और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को शादी की थी. शादी के चार साल बाद 3 अप्रैल 2022 को उनको बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने लक्ष (Laksh Limbachia) रखा है, पर प्यार से वो उन्हें गोला बुलाते हैं. भारती गोले की हर हरकत को कैमरे में कैद करती हैं और फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. गोले की क्यूटनेस देखकर फैंस भी भारती की पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं. 

Share this article