Close

करिश्मा कपूर के बच्चों ने सेलिब्रेट किया संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी, करीना कपूर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट (Karisma Kapoor Kids Celebrates Sunjay Kapur Birth Anniversary, Kareena Kapoor Shares Emotiona Post)

बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का दिल का दौरा पड़ने से जून में निधन हो गया था. संजय कपूर के यूं अचानक निधन ने उनके परिवार और दोस्त सभी को चौंका दिया था.

बिजनेसमैन संजय कपूर अपने पीछे अच्छी खासी प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं, उनके निधन के बाद से परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है.संजय कपूर की मृत्यु के बाद उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों समायरा और कियान ने भी अपना हिस्सा मांगा है. दोनों बच्चों ने हाईकोर्ट में प्रिया सचदेव के खिलाफ याचिका दायर की है.

आज दिवंगत बिजनेस टायकून संजय कपूर का बर्थडे भी है. करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने दिवंगत पिता का सेलिब्रेट किया है. जिसकी फोटो करीना कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की है.करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी एक केक की फोटो शेयर की है जिसमें लिखा है - हैप्पी बर्थडे डैड.

करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे सैम और कियू, पापा हमेशा आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं.' साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की.

संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव ने भी संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा- 'मेरे संजय, मुझे पता है कि आप मुझ पर नज़र रख रहे हैं. जन्मदिन मुबारक हो.'

Share this article