साल 2015 में फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपनी दमदार अदायगी के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने से पहले उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. आज भूमि आलीशान घर, लग्ज़री कारों की मालकिन हैं, एक्ट्रेस के नेटवर्थ को जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
भले ही भूमि पेडनेकर को इंडस्ट्री में ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन कमाई के मामले में भूमि इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं. एक्ट्रेस की कुल संपत्ति की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूमि की कुल नेटवर्थ दो मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपए है. भूमि एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए बतौर फीस लेती हैं. इसके साथ ही वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए मोटी कमाई करती हैं. यह भी पढ़ें: लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा भूमि पेडनेकर का बदला हुआ चेहरा और मोटे होंठ, लिप सर्जरी करवाने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस (Bhumi Pednekar Getting Trolled For Doing Lip Surgery On Latest Pictures)
भूमि पेडनेकर की मंथली इनकम की बात करें तो हर महीने एक्ट्रेस करीब 25 लाख रुपए तक की कमाई करती हैं, जबकि पूरे साल की उनकी इनकम 3 करोड़ के आसपास है. भूमि के पास मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान घर है, जिसमे वो अपनी मां और बहन के साथ रहती हैं.
इंडस्ट्री की बाकी एक्ट्रेसेज की तरह भूमि भी महंगी और लग्ज़री कारों की शौकीन हैं. भूमि के पास कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमे लैंड रोवर, रेंज रोवर एसयूवी जैसी कारें शामिल हैं और इनकी कीमत लाखों में बताई जाती है. बेशक अपनी मेहनत और लगन के दम पर 34 साल की उम्र में वह करोड़ों की मालकिन बन गई हैं. यह भी पढ़ें: लोगों से भरे कमरे में जब भूमि पेडनेकर को करनी पड़ी इंटीमेट सीन की शूटिंग, ऐसा हुआ था एक्ट्रेस का हाल (When Bhumi Pednekar Had to Shoot an Intimate Scene in a Room Full of People, Know What Was Her Reaction)
बहरहाल, भूमि पेडनेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था, जिसमें उनके अलावा विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. अब एक्ट्रेस जल्द ही 'भीड़', 'भक्षक', 'द लेडी किलर' और 'अफवाह' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)