बिग बॉस के शुक्रवार को टेलीकास्ट होनेवाले एपिसोड में घरवालों के बीच दिखेगा ज़बर्दस्त हंगामा. सोनाली फोगाट जबसे नॉमिनेट हुई हैं तभी से वो कुछ ना कुछ करने की कोशिश में हैं, कभी तो वो निक्की तंबोली के साथ झगड़ा कर बैठती हैं तो कभी अली गोनी के साथ लव एंगल क्रिएट करती हैं, जिस वजह से वो बार बार ट्रोल भी हो रही हैं. सेलेब्स भी उनपर अपना ग़ुस्सा निकाल रहे हैं बाहर.
लेकिन हाल ही में उनका रूबीना से ज़बर्दस्त झगड़ा हुआ जिसमें उन्होंने रूबीना को हरामज़ादी तक कह डाला. इतना ही नहीं सोनाली ने धमकी भी दी कि वो घर के बाहर रूबीना को देख लेंगी. जिसपर रूबीना रोने भी लगती हैं लेकिन उसके बाद वो भी काफ़ी ग़ुस्से में आ गई और उन्होंने सोनाली से पूछा कि क्या वो ऐसी ही भद्दी भाषा अपनी बेटी के लिए भी करेंगी?
दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा कि हाथापाई तक की नौबत आ गई, तब जाकर रूबीना के पति अभिनव शुक्ला ने बीच बचाव करके रूबीना को शांत रहने को कहा. बाक़ी घरवाले भी बचाव में आए लेकिन दोनों के बीच ग़ुस्सा इस क़दर बढ़ गया कि खूब हंगामा हुआ.
इसी हंगामे के बीच घरवालों का कैपटेंसी टास्क भी हुआ लेकिन नियमों के उल्लंघन को लेकर वो भी रद्द हो गया और इम्यूनिटी टास्क भी रद्द हुआ, अब घरवालों को लक्ज़री बजट के लिए टास्क के करना होगा.
बात अगर सोनाली और रूबीना की करें तो अब वीकेंड के वार में देखते हैं क्या होगा क्योंकि सोनाली ने रूबीना को खाना खाते समय ये सब कहा और रूबीना कह रही थी कि खाना खाने दीजिए. पर सोनाली रुकी नहीं जिसपर रूबीना के फैंस अब सोनाली को घर से निकालने की मांग कर रहे हैं. हालाँकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि रूबीना ने पहले गाली दी थी पर रूबीना के फैंस सोनाली पर काफ़ी भड़के हुए हैं.
रूबीना से घरवाले भी पूछ रहे हैं कि क्या उसने सोनाली की बेटी को हरामज़ादी कहा तो रूबीना ने सफ़ाई दी कि मैंने सिर्फ़ यही कहा कि तुम्हारी भी बेटी है क्या उसको भी तुम यही कहोगी.
वैसे भी सोनाली राखी के कैप्टन बनने के बाद से ही अभिनव और रूबीना को पोक करती आ रही हैं और उन्हें राखी का चमचा बता रही हैं. देखते हैं इस बार क्या होता है शनिवार को क्योंकि झगड़े के बीच ऐसा कहा जा रहा है कि सोनाली ने अपनी कोहनी से निक्की को भी धक्का मारा जिस वजह से उन्हें घर से निकालने की मांग उठने लगी!
Photo Courtesy: Twitter