Link Copied
Bigg Boss में सलमान ख़ान ने मौनी रॉय के साथ किया नागिन डांस (Bigg Boss 10: Salman Khan’s Naagin Dance With Mouni Roy)
अपने सल्लू मियां का हर अंदाज़ जुदा है. हर बार कुछ नया करके वो सुर्ख़ियों में आ ही जाते हैं. इस बार बिग बॉस (Bigg Boss 10) में सलमान ख़ान ने टेलीवुड की पॉप्युलर नागिन (Naagin 2) मौनी रॉय के साथ नागिन डांस करके दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया.
मौनी रॉय बिग बॉस में फिल्म 'तुम बिन 2' में उनके द्वारा किए गए आइटम नंबर का प्रमोशन करने आई थी. शो में सलमान ख़ान ने मौनी रॉय के साथ ख़ूब सारी दिलचस्प बातें तो की ही, साथ ही उनके साथ सपेरे भी बन गए.
वाकई, बिग बॉस के घर के अंदर जितनी गॉसिप होती है, सलमान ख़ान के साथ उतना ही एक्साइटमेंट घर के बाहर भी रहता है.