Link Copied
बिग बॉस 12: राखी सावंत ने अनूप जलोटा का उड़ाया मज़ाक, देखिए वीडियो (Bigg Boss 12: Rakhi Sawant makes fun of Anup Jalota )
सीज़न शुरू होते ही बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) चर्चे में है. सीज़न शुरू होते ही विवाद होने लगे हैं. सबसे ज़्यादा चर्चा भजन सम्राट 65 वर्षीय अनूप जलोटा (Anup Jalota) और उनकी 28 साल की गर्लफ्रेंड जसलीन मथूरा की हो रही है. उनके बारे में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तरह-तरह के जोक्स बन रहे हैं.
अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन पर बयान दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके अनूप जलोटा और जसलीन का मज़ाक उड़ाया और दोनों के उम्र के अंतर पर भी टिप्पणी की.
राखी सावंत ने कहा,'' बिग बॉस 12 में जो अनूप जलोटा जी अपनी इतनी यंग, सेक्सी और हॉट गर्लफ्रेंड को लेकर गए हैं, ओह माय गॉड, आय मस्ट टेल यू दैट, क्या वो सचमुच उनकी गर्लफ्रेंड है. इतनी हॉट. अनूप जी तो इतने ओल्ड लगते हैं? उनका तो एक पैर क्रब में लग रहा है. वैसे तो मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. एक गजल गायक के रूप में. मैंने तो ज़िंदगी में नहीं सोचा था कि गजल सिंगर भी अपनी बेटी या बेटी की बेटी की उम्र की लड़की से अफेयर कर सकते हैं. वॉव गजल सिंगर में तो बहुत पावर है. ''
आप भी देखिए यह वीडियो
https://www.instagram.com/p/Bn1ShkKlgUt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
ये भी पढ़ेंः ऐसे ख़त्म होगा मशहूर टीवी शो ये है मोहब्बतें! ( This Is How Yeh Hai Mohabbatein Will Come To End!)