सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई अब तक बिग बॉस के इतिहास की सबसे बुरी लड़ाई थी. यह सीज़न अनुमान से ज़्यादा गंदा होते जा रहा है. रश्मि ने सिद्धार्थ के ऊपर चाय फेंकी और गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया और बदले में सिद्धार्थ ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. टीवी पर दोनों ही गलत दिख रहे है. जहां एक ओर रश्मि और सिद्धार्थ एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर इन दोनों का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे को कितना पसंद करते थे और उनकी केमेस्ट्री कितनी अच्छी थी.
https://www.instagram.com/p/B6VCuRaBD6R/
सीरियल दिल से दिल तक में सिद्धार्थ और रश्मि की को-स्टार रह चुकीं वैष्णवी ने एक इंटव्यू में बताया था कि रश्मि देसाई मन ही मन में सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करती थी. उन दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री भी बहुत अच्छी थी और दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम बिताना पसंद करते थे. वैष्णवी ने कहा कि रश्मि के चेहरे से ही समझ में आता था कि वे सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करती हैं. सेट में मौजूद सभी लोगों को लगता था कि रश्मि और सिद्धार्थ को एक-दूसरे से शादी कर लेनी चाहिए. हमें लगता था कि उनकी जो़ड़ी अच्छी है और उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. मैें हमेशा कहती थी कि अगर सिद्धार्थ की शादी हो जाएगी तो वो सेटल हो जाएगा और वो उसके लिए बेहतर होगा.
ये भी पढ़ेंः फिर आ गया पोल्का डॉट का फैशन- बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें पोल्का डॉट ड्रेसेज़ (Polka Dot Is Back In Trend: Bollywood Actresses And Polka Dots)
Link Copied
