बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने यशराज मुखाते द्वारा वायरल हुए रैप वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी' के बारे में कहा कि ये पंजाब की एक कहावत है और मुझे ख़ुशी है कि आप लोगों ने इसे इतना मशहूर कर दिया है. शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके कहा ये…
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का ये वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं. शहनाज गिल सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करके अपने फैन्स से कनेक्टेड रहती हैं और उनके फैन्स भी उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट करते रहते हैं. इसी के चलते शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपना एक लाइव वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अपने इस वीडियो में शहनाज गिल ने अपने फैन्स से ढेर सारी बातें की. शहनाज ने अपने वीडियो में कहा कि वो तैयार हुई थीं इसलिए उन्हें लगा कि लाइव आकर बताएं कि वो कैसी दिख रही हैं. शहनाज गिल ने व्हाइट कलर का बहुत ही खूबसूरत आउटफिट पहना हुआ था और इस लुक में शहनाज बहुत प्यारी लग रही थीं.
मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हैं शहनाज गिल
शहनाज गिल ने अपने इस वीडियो में कहा कि वो मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हैं, ताकि वो अपना मेकअप खुद करें और उनके मेअकप के पैसे बच जाएं. शहनाज गिल ने बताया कि वो वीडियो देख देखकर आइब्रो बनाना सीख रही हैं. इसके साथ ही शहनाज गिल ने बताया कि उन्होंने अपना मेकअप खुद किया है.
वायरल वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी' के बारे में शहनाज गिल ने कहा ये...
'रसोड़े में कौन था?' टाइटल पर मीम बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते इन दिनों सोशल मीडिया के स्टार बन गए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर यशराज मुखाते का एक और रैप वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी' वायरल हो गया है. बता दें कि ये डायलॉग बिग बॉस 13 में शहनाज गिल ने बोला था. इस वीडियो के बारे में शहनाज गिल ने कहा कि ये पंजाब की एक कहावत है और मुझे ख़ुशी है कि आप लोगों ने इसे इतना मशहूर कर दिया है. बिग बॉस 13 में शहनाज गिल ने ये डायलॉग बोला था, तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि एक दिन उनका ये डायलॉग इतना वायरल हो जाएगा.
अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में शहनाज गिल ने कहा ये…
शहनाज गिल ने वीडियो में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी बात की. शहनाज ने कहा कि पहले वो चब्बी थीं, लेकिन उन्होंने अब काफी वजन कम कर लिया है. दोबारा चब्बी होने की बात पर शहनाज ने कहा कि वो दुबारा चब्बी नहीं होना चाहती, क्योंकि फिर उन्हें काम नहीं मिलेगा.
अपनी शादी के बारे में शहनाज गिल ने कहा ये…
शहनाज गिल के लाइव वीडियो में जब फैन्स ने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा, तो शहनाज ने कहा कि अभी वो शादी नहीं करेंगी. अगर वो स्ट्रगलर होती तो शादी कर भी लेती, लेकिन अभी उन्हें काम मिल रहा है और वो काम करना चाहती हैं इसलिए अभी वो शादी नहीं करेंगी.
शहनाज गिल जितनी प्यारी दिखती हैं, उतनी ही प्यारी बातें भी करती हैं, इसीलिए फैन्स को उनसे कनेक्ट होना अच्छा लगता है. आपको शहनाज गिल का ये वीडियो कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.