आकांक्षा से जुड़े नजदीकी सूत्रों के अनुसार, अपनी कलाई से पारस का नाम हटाकर आकांक्षा बहुत खुश हैं. पारस के नाम की जगह पर आकांक्षा ने कोड बार का डिज़ाइन बनवाया है और उसके ऊपर बीइंग मी लिखवाया है. आपको बता दें कि ब्रेकअप के बाद दिए इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा ने साफ कर दिया था कि वे अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हैं और उन्होंने पारस के टैटू हटवाने से पहले ही टैटू निकलवा दिया. आपको बता दें कि पारस के हाथों पर भी आकांक्षा ने नाम का टैटू है. जिसके बारे में बात करते हुए बिग बॉस के घर में पारस ने कहा था कि आकांक्षा ने टैटू बनवाने के लिए जबर्दस्ती की थी, इसलिए उन्होंने टैटू बनवाया था. जब आकांक्षा ने टैटू के बारे में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं अपने काम को डेट कर रही हूं और खुद को इतना पसंद कर रही हूं, जितना पहले कभी नहीं किया. मैं इस दुनिया में जहां सब नकली हैं, वहां जैसी हूं, वैसी बनी रहना चाहती हूं. मैंने टैटू में अपना नाम लिखवाया है और बीइंग मी.
आपको बता दें कि पारस और आकांक्षा का रिलेशनशिप पारस के बिग बॉस के घर के अंदर जाने के कुछ समय बाद ही खराब होने लगा. धीरे-धीरे चीज़ें इतनी खराब हो गईं कि आकांक्षा ने उनसे अलग होने का निर्णय कर लिया. घर से बाहर निकलते ही पारस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आकांक्षा ने उन दोनों की पर्सनल लाइफ को पब्लिक के सामने ला दिया और उनकी वजह से उन्हें सलमान खान से डांट सुननी पड़ी और उतना ही नहीं उनकी इमेज भी खराब हो गई इसलिए वे इस रिश्ते को खत्म ही करना चाहते हैं. आपको याद दिला दें कि बिग बॉस खत्म होते ही पारस को नया शो मिल गया और वे मुझसे शादी करोगी शो के माध्यम अपने लिए दुल्हनिया ढूढ़ रहे हैं. इसी बीच आकांक्षा ने भी सोशल मीडिया पर एक पिक शेयर की थी. जिसमें उनके हाथों में बड़ी सी डायमंड रिंग दिख रही थी. उसे देखते ही लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि आकांक्षा किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और उन्हें नया बॉयफ्रेंड मिल गया है. हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः #NationalScienceDay: विज्ञान पर आधारित फिल्मों ने भी ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी… (National Science Day: Science Based Films Also Made Great Headlines…)
Link Copied
