इस वीकएंड के वार में सलमान खान ने अरहान की क्लास लगाई और कहा कि उन्हें नैशनल टेलीविजन पर ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी. सलमान खान ने कहा कि हर साल शो के मेकर्स रश्मि को शो में आने के लिए अप्रोच करते थे, लेकिन वे मना कर देती थीं. सलमान ने इस बार उनके हामी भरने की वजह पूछी तो रश्मि ने कहा कि वे अरहान के करियर की वजह से इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनीं. रश्मि ने कहा कि वे इस साल शो में आने के लिए सिर्फ अरहान खान की वजह से राजी हुईं, क्योंकि वे अरहान का करियर बुस्ट करना चाहती थीं. सलमान ने रश्मि के दिवालिया होने की बात पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि रश्मि के 5 फ्लैट हैं, उनमें से 2 किराए पर हैं, ऐसे में वे दिवालिया कैसे हो सकती हैं. इस पर रश्मि ने कहा कि वे 2016 में बैंकरप्ट थीं.
बाद में सलमान खान ने अरहान से कहा कि मुझे रश्मि के भाई गौरव ने बताया कि रश्मि की गैरमौजूदगी में अरहान का परिवार उसके घर में रह रहा है. जब अरहान से रश्मि के घर की चाभियों से बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास एक चाभी है, लेकिन रश्मि के घर में कोई नहीं रह रहा. लेकिन ट्विस्ट तब आया जब विकास गुप्ता ने अरहान को बताया कि उसकी मां और बहन रश्मि के घर में रह रहे हैं. इस बात को जानकर अरहान की आंखों में आंसू आ गए और कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी.
ये भी पढ़ेंः रणदीप हुड्डा का एनिमल लव- सोशल मीडिया के ज़रिए हमेशा देते हैं स्ट्रॉन्ग मैसेज! (Randeep Hooda’s Unconditional Love For Animals)
Link Copied
