इसके बाद रश्मि देसाई चाय भरा कप सिद्धार्थ के ऊपर फेंक देती हैं. जवाब में सिद्धार्थ भी वैसा ही करते हैं और फिर अरहान बीच में आ जाते हैं. अरहान के बीच में आने से बात और बढ़ जाती है और इन दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है. हाथापाई में अरहान की शर्ट फट जाती है. प्रोमो में दिखाया गया है कि इन दोनों को रोकने के लिए घरवाले बीच बचाव कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B6Ti-kmhQAD/?utm_source=ig_embed
गुस्से में रश्मि कहती हैं कि तू इतना घटिया है न, तूने अपनी औकात दिखा दी.' जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि मैं तेरी औकात दिखा रहा हूं. रश्मि कहती हैं कि तेरी घर की औरतें होती होंगी ऐसी. फिर सिद्धार्थ कहते हैं कि मेरी घर की औरतें तेरी जैसी नहीं हैं. इस जबरदस्त झगड़े के बाद सलमान खान घरवालों की फटकार लगाते हैं. रश्मि कहती हैं कि ये दो कौड़ी की सोच रखने वाला आदमी अगर मुझे ये बोलेगा तो मैं शो से ऊपर अपने आपको रखती हूं फिर. इतना कहते ही रश्मि रोने लगती हैं. सलमान गुस्से में कहते हैं कि हो क्या गया है तुम्हें?' इस वीडियो से इतना तो साफ है कि सलमान खान इस बार रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा बाकी घरवालों की भी क्लास लगाएंगे. इस झगड़े के बाद घर का माहौल और भी बिगड़ गया है. इस प्रोमो का वीडियो ट्वीटर पर वायरल हो गया है. ट्वीटर पर सिद्धार्थ, रश्मि और आसिम के फैन्स आपस में भिड़ रहे हैं. ट्वीटर पर #SidSeTeriFatiKya, #FlushMeDesai ट्रेंड हो रहा है. सिद्धार्थ के फैन्स आसिम व रश्मि द्वारा सिद्धार्थ की सेहत का मजाक उड़ाने को लेकर बहुत गुस्से में हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. आखिर आज के एपिसोड में सलमान खान घरवालों को किस तरह हैंडल करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ेंः HiddenTalent: अनुपम खेर की नई खोज (Anupam Kher’s New Discovery)
Link Copied
