कल रात विशाल आदित्य सिंह घर से बेघर हुए. उनके निकलने से फैन्स दुखी थे, क्योंकि लोगों का मानना था कि उन्हें शो से बाहर नहीं निकलना चाहिए था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला कौन शो से बाहर होगा. फिलहाल बचे हुए सात लोगों में आरती और माहिरा थोड़ी कमजोर लग रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैं. शहनाज की क्यूटनेस लोगों को बहुत पसंद आती है और उन्होंने सभी को इंटरटेन करके दिल जीत लिया है, रश्मि देसाई बेहद लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं और उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. पारस छाबड़ा भी काफी लोकप्रिय हैं और वे बहुत स्मार्ट प्लेयर हैं. इसलिए हमें लगता है कि आरती और माहिरा ही निकल सकती हैं. आनेवाले एपिसोड में अपनी फिल्म मलंग को प्रमोट करने के लिए आत्दित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी घर के अंदर आएंगे और घरवालों से स्पेशल टास्क करवाएंगे, जिसमें घरवालों को यह बताना होगा कि वे किस के व्यक्ति को शो जीतने में अपने रास्ते का कांटा समझते हैं. आरती रश्मि का नाम लेंगी, उनके अनुसार वे दर्शकों में बेहद लोकप्रिय हैं, इसलिए वे उनके रास्ते का कांटा बन सकती हैं. पारस आरती को अपने रास्ते का कांटा बताएंगे. सिद्धार्थ और माहिरा के हिसाब से पारस उन्हें टफ कॉम्पटिशन दे सकता है. खैर ये तो घरवालों की राय है. हमारे हिसाब से वर्तमान स्थिति को देखते हुए आरती और माहिरा के शो में आगे बढ़ने के चांसेज़ बहुत कम हैं. हम आपसे जानना चाहते है कि इस बार आरती और माहिरा में से कौन पहले घर से बेघर होगा. कमेंट करके अपनी राय दीजिए.
ये भी पढ़ेंः BB 13: घर से बेघर हुए विशाल आदित्य सिंह, फैन्स ने लगाया पक्षपात का आरोप, आपकी क्या राय है? (Bigg Boss 13: Vishal Aditya Singh Evicted From The House)
Link Copied
