Close

रश्मि देसाई के साथ ‘धीमे-धीमे’ गाने पर डांस करती नज़र आईं माहिरा शर्मा, देखें वायरल वीडियो (Bigg Boss 13’s Rashami Desai And Mahira Sharma TikTok On Dheeme Dheeme)

बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच काफी तनातनी देखने को मिला था. दोनों ही हसीनाओं के बीच कभी किचन के काम को लेकर झगड़ा हुआ तो कभी दोनों एलीमिनेशन राउंड के दौरान एक-दूसरे पर बरस पड़ती थी. खैर अब सलमान खान का ये शो खत्म हो चुका है और लगता है कि दोनों ही हसीनाएं अपने बीच की खटास को कम भी कर चुकी है. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक मेकअप रुम में चिल करती हुई नजर आ रही है.

सामने आए इस वीडियो में रश्मि देसाई अपने फोन से वीडियो बनाती नजर आ रही है तो वहीं माहिरा शर्मा फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के सुपरहिट गाने ‘धीमे-धीमे’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में माहिरा बैठे-बैठे ही डांस कर रही है और माहिरा के मूव्स देखकर रश्मि देसाई को भी काफी मजा आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/B9mmPPknW7E/?utm_source=ig_embed

बीते दिनों ही खबर आई थी कि रश्मि देसाई बहुत जल्द नागिन 4 में नजर आने वाली है. खबरों के अनुसार रश्मि शो में जैस्मिन भसीन की जगह ले रही हैं, जो कुछ दिनों पहले ही शो से बाहर हुई हैं. इस बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे शो से अचानक बाहर होने से फैन्स को निराशा हुई होगी, लेकिन इस शो का फॉर्मेट ही ऐसा है. इसमें बहुत से ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं. शो की शुरुआत में दिखाया गया है मैं (नयनतारा) नागिन हूं, लेकिन बाद में ऐसा दिखाया कि वो मैं नहीं बल्कि बिंद्रा ( निया शर्मा) है.

इसके अलावा बिग बॉस के घर से निकलने के बाद माहिरा शर्मा को भी बहुत काम मिला. हाल ही में उनका म्यूज़िक वीडियो बारिश रिलीज़ हुआ, जिसमें पारस छाबड़ा भी दिखे. इस वीडियो को फैन्स ने बहुत पसंद किया.

https://www.instagram.com/p/B9jjXHglBZ-/

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस के बाद अब नागिन सीरियल में अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी रश्मि देसाई… (After Bigg Boss, Rashmi Desai Will Now Show Her Jalwa In Nagin Serial)

Share this article