बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपना आधा सफर तय कर चुका है और शो में अब हर दिन एक नया रहस्य खुल रहा है. एली गोनी की एंट्री के साथ ही शो काफी दिलचस्प और मनोरंजक हो गया है. एली गोनी कुछ भी गलत होने पर कभी हार नहीं मानते और न ही कभी झुकते हैं, यहां तक कि अगर उन्हें अकेले खड़ा होना पड़े, तो भी वो वही करेंगे, जो सही होगा. अब एली गोनी ने कंटेस्टेंट के सामने पवित्रा के गेम का खुलासा कर दिया है, जिसके लिए गौहर खान ने उन्हें थैंक्स कहा है. ये है पूरा मामला…
कैप्टन के कार्य के दौरान पवित्रा पुनिया ने कविता कौशिक का बॉक्स उठाया था और कहा था कि वो ऐसा कर सकती हैं, क्योंकि वो संचालक हैं. बाद में उसने कहा कि उसने उसे इसलिए उठाया, ताकि कविता सांस ले सके. राहुल वैद्य ने पहले एली से कहा था कि वो कविता को विनर घोषित करेंगे, क्योंकि जैस्मीन भसीन के टॉयलेट जाने पर उसने उसका बॉक्स उठाया था.
वहीँ एली गोनी ने कंटेस्टेंट के सामने पवित्रा के गेम का खुलासा कर दिया है. एली ने सबके सामने यह भी बताया कि एक टास्क में हारने के बाद पवित्रा ने सीनियर गौहर खान को हड़काया था. पवित्रा ने उसके बाद शो में फिर से एंट्री की थी, लेकिन घर से बाहर आने पर गौहर के लिए उसकी गालियां एक बड़ा झटका थीं. अन्य प्रतियोगियों के सामने एली ने यह भी बताया कि पवित्रा पीठ पीछे किसी और के बारे में बुरा बोलती है, और अपनी सुविधा के अनुसार दोस्त बनाती है.
गौहर ने अब एली को उसके लिए एक स्टैंड लेने के लिए धन्यवाद कहा और ट्विटर पर ये लिखा, "आखिरकार! धन्यवाद! @AlyGoni कम से कम किसी ने तो बोला!"
आपका इस घटनाक्रम के बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.