एली गोनी और जैस्मीन भसीन, जो लंबे समय से सबसे अच्छे दोस्त हैं, बिग बॉस के घर में फिर से मिले. बिग बॉस 14 में भी इन दोनों की दोस्ती की गहराई खूब नज़र आ रही है.
बिग बॉस 14 के मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट को दोस्ती की परीक्षा रखी गई थी. इसमें नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने अपने दोस्तों को नॉमिनेशन से बचाने के लिए उनके करीबी से कुछ त्याग करने के लिए कहा. टास्क में दोस्तों को एक दूसरे के खिलाफ रखा गया. गार्डन एरिया में एक डरावना हेलोवीन-थीम वाला सिंहासन रखा गया था और अभिनव उस पर बैठने वाला पहला व्यक्ति था. बिग बॉस के निर्देशों के अनुसार, यदि वह खुद को नामांकन से बचाना चाहते थे, तो उन्हें जैस्मिन की प्यारी डॉल को नष्ट करने के लिए एली गोनी को समझाना पड़ा और उसके टुकड़े-टुकड़े करने पड़े. चूंकि वो जानते थे कि जैस्मीन को उस गुड़िया से कितना लगाव है, इसलिए उन्होंने एली पर ये फैसला छोड़ दिया. हालांकि इसने जैस्मीन का दिल तोड़ दिया, लेकिन अभिनव को बचाने के लिए एली टास्क के साथ आगे बढ़ा.
इसके बाद रुबीना सीट पर थी, और अगर वह बचना चाहती थी, तो उसे उसकी जगह जैस्मीन को एली को नामांकित करने के लिए राजी करना पड़ा. रुबीना ने इस निर्णय को जैसमीन पर छोड़ दिया और कहा कि वह जैस्मीन की पसंद का सम्मान करेगी, चाहे वह कुछ भी हो. ऐसे में जैस्मिन ने एली को बचाया. हालांकि बाद में जैस्मिन ने एली को बचाने के लिए रुबीना से माफी मांगी. अभिनव और रुबीना को एली और जैस्मीन के खिलाफ खड़ा किया गया, क्योंकि एली के आने से पहले इस तिकड़ी की घर में बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. लेकिन बाद में उनमें से चार अच्छे दोस्त बन गए हैं. जैस्मीन ने रुबीना से पूछा कि बिग बॉस ने उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ क्यों रखा, जवाब में रुबीना ने कहा, क्योंकि कोई भी एक-दूसरे के लिए ऐसी चीजों का त्याग नहीं करेगा. आने वाले एपिसोड्स में ये दोस्ती क्या रंग लाती है, ये देखना बाकी है. फिलहाल बिग बॉस 14 में दोस्ती के रंग दिखाई दे रहे हैं.