- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास ग...
Home » बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट वि...
बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैं बायसेक्सुअल हूं इसलिए मां और भाई ने छोड़ दिया घर (Bigg Boss 11 Contestant Vikash Gupta Reveal His Mother And Brother Left Him When He Disclosed About Bisexuality)

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता को कौन नहीं जानता. विकास गुप्ता टीवी प्रो़ड्यूसर, स्क्रीनराइटर और एक्टर हैं. बिग बॉस 11 के अलावा दर्शक विकास गुप्ता को महाभारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, गुमराह, कैसी ये यारियाँ, एम टीवी वेब्ड जैसे पॉपुलर शोज़ में देख चुके हैं. विकास गुप्ता ने कुछ महीने पहले अपने बारे में बताया था कि वो बायसेक्सुल हैं और इस बात पर उन्हें कोई शर्म नहीं आती, बल्कि उन्हें अपने बायसेक्सुअल होने पर गर्व है. इस बात को लेकर विकास काफी चर्चा में रहे थे. अब विकास ने अपने बारे में एक और खुलासा किया है और उनके इस खुलासे से विकास एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. ये है पूरा मामला.
विकास गुप्ता ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा…
विकास गुप्ता अपने भाई सिद्धार्थ की बर्थडे पार्टी (3 नवंबर) के बाद से एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. सिद्धार्थ की बर्थडे पार्टी में उनके दोस्तों के साथ ही विकास की मां और दूसरा भाई वतन भी मौजूद थे, सिर्फ विकास नहीं थे. विकास से जब पार्टी में मौजूद न होने की वजह पूछी गई, तब उन्होंने बताय कि जब से उनके परिवार को उनके बायसेक्सुअल होने के बारे में पता चला है, तब से उनकी मां और भाई ने घर छोड़ दिया है. ये खुलासा विकास ने ईटी टाइम्स से बात करते हुए किया. विकास ने इस बातचीत में कहा, “मेरे भाई सिद्धार्थ और मां ने कुछ वक्त पहले ही घर छोड़ दिया था. मैंने जब अपनी बायसेक्सुएलिटी के बारे में खुलासा किया, तो चीजें और खराब हो गईं. मेरे परिवार को मेरा उनके पास रहना अच्छा नहीं लगता. मेरे उनके आसपास होने से उन्हें शर्म आती है. हमारे समाज के लिए इसे अपनाना बहुत मुश्किल है, इसलिए उन्होंने मुझे जब बर्थडे पर नहीं इन्वाइट नहीं किया, तो मुझे बुरा नहीं लगा. मैं उनका सेलिब्रेशन खराब नहीं करना चाहता था.”
विकास ने ट्वीट करके लिखी थी यह बात…
बता दें कि विकास गुप्ता ने कुछ महीने पहले अपने बारे में बताया था कि वो बायसेक्सुल हैं और इस बात पर उन्हें कोई शर्म नहीं आती, बल्कि उन्हें अपने बायसेक्सुअल होने पर गर्व है. इस बात को लेकर विकास काफी चर्चा में रहे थे. विकास ने कुछ समय पहले ट्वीट करके यह बात लिखी थी, ‘मैं आज आप सभी को अपने बारे में एक बात बताना चाहता हूं. मैंने कभी भी इंसान के जेंडर को देखकर उससे प्यार नहीं किया है. मेरे जैसे और भी हैं. मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बाईसेक्सुअल हूं. अब कोई ब्लैकमेल या बुलिंग नहीं होगी.’
Hi Just wanted to let you know a tiny detail about me. I fall in love with the human regardless of their gender. There r more like me. With #Pride I am Bisexual #VikasGupta PS No more being blackmailed or bullied #priyanksharma #ParthSamthaan ThankU for forcing me to come out 😊 pic.twitter.com/0N403EDukp
— Vikas Gupta (@lostboy54) June 20, 2020
विकास गुप्ता के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप…
विकास का जन्म मई 7, 1987 को हुआ था. वे टीवी प्रो़ड्यूसर, स्क्रीनराइटर और एक्टर हैं. उनका होमटाउन देहरादून है. उन्होंने वर्ष 2010 में विज़ुअल आर्टिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की. विज़ुअल आर्टिस्ट के रूप में कुछ साल काम करने के बाद उन्होंने एकता कपूर के बालाजी टेलेफिल्म्स में क्रिएटिव हेड का काम संभाला. उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जिसका नाम था द लॉस्ट ब्वॉय प्रोडक्शन्स. इस नए वेन्चर्स ने कई टीवी शो प्रोड्यूस किए. गुमराह और एमटीवी के वेब्ड नामक प्रोग्राम से विकास को बहुत लोकप्रियता मिली. विकास गुप्ता अपना वेन्चर टॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री तक ले जाने में सफल रहे. उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पार्थ संथन हैं. पार्थ ने 7 दिसंबर 2013 में विकास गुप्ता पर सेक्शुअली एब्यूज़ और मॉलेस्टेशन का आरोप भी लगाया था. उस समय एकता कपूर ने विकास की मदद की थी और मीडिया व पब्लिक को कहा था कि पार्थ विकास के साथ रिलेशनशिप में था. एकता ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पार्थ विकास पर ग़लत आरोप लगा रहे हैं. 20 दिन पहले ही वे बैंकॉक में विकास के साथ छुट्टियां मना रहे थे. मैं इसलिए यह जानती हूं कि उस दौरान मैं भी वहीं थी. मैंने ऐसे कई विडियो देखें हैं, जिसमें पार्थ विकास के लिए अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं. फिर मॉलेस्टेशन का सवाल ही नहीं उठता. ऐसी भी अफवाह उड़ी थी कि विकास का प्रियांक के साथ भी अफेयर था. सुनने में आया था कि प्रियांक को Big F, Roadies और Splitsvilla जैसे शोज़ विकास के कारण ही मिले थे. उसके बाद दोनों ही बिग बॉस के घर में दिखे. विकास गुप्ता किसी न किसी कारण चर्चा में आ ही जाते हैं.
आपका विकास के इस खुलासे के बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.