Close

बिग बॉस 15: राखी सावंत के पति रितेश बन चुके हैं घरवालों के जीजाजी, दुनिया को सुनाई अपनी लव स्टोरी, बताया- व्हाट्सएप पर हुई थी पहली मुलाक़ात, पहले मैसेज पर राखी ने कर दिया था ब्लॉक! (Bigg Boss 15: ‘We Met On WhatsApp & She Blocked Me…’ Rakhi Sawant’s Husband Ritesh Reveals Their Love Story)

अब तक दुनिया वालों के लिए एक राज़ बने हुए राखी सावंत के पति रितेश शादी के 2 साल बाद सबके सामने आ ही गए और जो लोग राखी की शादी को महज़ पब्लिसिटी स्टंट समझकर उनको नौटंकी कह रहे थे, अब उनको भी लगने लगा है कि राखी सच कह रही थी. राखी ने जब दो साल पहले अचानक शादी की थी तो तब सभी चौंक गए थे. उस वक़्त राखी ने सिर्फ़ इतना बताया था कि उनके पति का नाम रितेश है और वो एक बिज़नेस मैन हैं, लेकिन उनका चेहरा किसी ने नहीं देखा था, इसलिए लोगों को राखी की बातों पर कम ही भरोसा हो रहा था.

Rakhi Sawant

जब बिग बॉस 14 में राखी आई थीं तब भी वो रितेश के नाम की माला जपती थीं और कहती थीं कि वो शो में ज़रूर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बहरहाल सीज़न 15 में ये सम्भव हुआ और रितेश सेहरा बांधकर घर में एंटर हुए, राखी ने भी मेरा पिया घर आया पर नाचकर पूजा की थाली से उनका स्वागत किया, रितेश के पैर छुए,बदले में रितेश ने भी राखी के गाल पर प्यार से किस किया.

Rakhi Sawant's Husband Ritesh

घरवाले भी रितेश की एंट्री से काफ़ी खुश नज़र आए और वो रितेश को जीजाजी, जीजाजी चिल्लाकर अपना इक्साइटमेंट छिपा न सके. ख़ैर रितेश के ज़ोरदार स्वागत व मेहमान नवाज़ी के बाद अब घरवाले काफ़ी उत्सुक थे उनकी लव स्टोरी जानने के लिए, ख़ासतौर से घर में एंटर हुई रश्मि व देवोलीना… रितेश ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए बताया कि एक इवेंट के दौरान उनको राखी का नंबर उनके पीए ने दिया था. रितेश ने कहा कि तब मैं बहुत परेशान था और किसी ऐसे शख़्स से बात करना चाहता था, जो मेरे पेशे से न हो, लेकिन राखी को जैसे ही मैंने हाय का मैसेज किया, तो राखी ने मुझे ब्लॉक कर दिया.

Rakhi Sawant's Husband Ritesh

रितेश ने आगे खुलासा किया कि मैंने कुछ दिनों बाद दूसरे नंबर से मैसेज किया और इस बार राखी का जवाब आया, इसके आगे राखी ने कहा कि उस वक़्त मैं बहुत परेशान थी क्योंकि मैं जिस लड़के को डेट कर रही थी उसके बारे में मुझे पता चला कि वो डॉन है और मैं उससे दूर जाना चाहती थी, पर वो मुझे डरा-धमका रहा था. वो क़र्ज़े में भी डूबा हुआ था, तब मैंने रितेश से मदद मांगी और शादी करने की चाह भी रखी.

Rakhi Sawant's Husband Ritesh

इसके बाद सभी घरवाले राखी और रितेश को सुहागरात को लेकर भी चिढ़ाते हैं क्योंकि राखी ने बताया था कि शादी के बाद रितेश लॉकडाउन के चलते विदेश में फंस गए थे और वो खुद बिग बॉस में आ गई थीं. अब माना जा रहा है कि राखी की सुहागरात शायद बिग बॉस हाउस में मन सकती है!

वैसे राखी ने कलर्स टीवी का एक प्रोमो भी इंस्टा पर रिपोस्ट किया है जिसमें लिखा गया है कि एंटरटेनमेंट शुरू और इसमें रितेश सलमान खान के सामने शमिता शेट्टी से अपने दिल की बात कहते सुनाए देते हैं…

https://www.instagram.com/p/CWxOvz0MfK9/?utm_medium=copy_link

प्रोमो देख कर वाक़ई ऐसा लग रहा है कि राखी और रितेश के आने के बाद एंटरटेनमेंटका असली तड़का लगने वाला है.

Photo Courtesy: Instagram/colorstv/bigboss15fanpage

यह भी पढ़े : बिग बॉस 15: राखी सावंत के पति रितेश की घर में हुई ज़बरदस्त एंट्री, शादी के 2 साल बाद दुनिया ने देखी उनकी पहली झलक! (Big Boss 15: Finally Rakhi Sawant Enters Bigg Boss House With Husband Ritesh)

Share this article