बिग बॉस (Bigg boss 16) के इस सोलहवें सीज़न में एक कंटेस्टंट को जनता का सबसे ज़्यादा प्यार मिल रहा है और वो हैं अब्दु रोजिक (abdu rozik) उनकी क्यूटनेस और शांत मिज़ाज ने सबका दिल जीत लिया है. इसके अलावा वो काफ़ी समझदारी से गेम खेल रहे हैं, लेकिन बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो (promo) में अब्दु का एक बेहद अलग ही रूप नज़र आ रहा है. इस प्रोमो में अब्दु ग़ुस्से से लाल-पीले हो रहे हैं और मुंह से आग उगल रहे हैं.
दरअसल अब्दु फ़िलहाल घर ने कप्तान हैं और वो अर्चना को दिन में सोने के लिए मना करते हैं. शिव ठाकरे अर्चना को समझाते हैं कि उनको अब्दु का आदेश मानना होगा क्योंकि वो कप्तान है, इस पर अर्चना कहती हैं कि उसको बोलो यहां आके भौंके… उसको बोल यहां भौंके… शिव अर्चना को फिर समझाते हैं कि ये भौंकने जैसे शब्द मत बोलो. लेकिन इस बीच इस तरह की बात अर्चना के मुंह से सुनकर अब्दु का पारा चढ़ जाता है और वो अर्चना को आकर कहते हैं कि मुझे डॉग कहा, मैं डॉग नहीं हूं तुम डॉग हो, तुम स्टुपिड डॉग हो, मुझे डॉग कैसे बोल सकती हो.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/p/CknXascMNpL/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इससे पहले भी अर्चना और अब्दु में बहस हुई थी क्योंकि अर्चना ने अब्दु को निम्रत के ख़िलाफ़ झूठ बोलकर उकसाने की कोशिश की थी. अर्चना ने कहा था कि निम्रत सो रही है जबकि वो काम कर रही थीं. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई थी.
सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं इस वीडियो पर, कुछ फैंस नाराज़ हैं कि अब्दु ने ऐसी बात बोली तो वहीं कुछ फैंस बोल रहे हैं कि वीडितो ध्यान से देखो, पहले अर्चना ने अब्दु को अपशब्द कहे जिसकी प्रतिक्रिया में अब्दु ने ऐसी बात कही.