इस बात में कोई शक नहीं है कि बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा बिग बॉस सीज़न 11 के सबसे चर्चित और लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. हर सीज़न से हमें कम से कम एक कपल ज़रूर मिलता है. इस बार यह कपल कोई और नहीं, बल्कि कॉमनर्स पुनीश और बंदगी थे. शुरुआत में लोगों को लगा कि यह प्यार-मोहब्बत शो में बने रहने के लिए उनकी स्ट्रैटजी है, लेकिन जल्द ही सारा मामला साफ हो गया. वे दोनों वाक़ई एक-दूसरे से प्यार करते हैं.

वे घर के अंदर भी एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाते थे और घर से बाहर निकलने के बाद भी उनका यही हाल है. वे इन दिनों ज़्यादातर समय एक-दूसरे के साथ व्यतीत कर रहे हैं. अब जब दोनों साथ हैं तो ज़ाहिर है आगामी वैलेंटाइन्स डे के लिए उनकी प्लानिंग की ज़बर्दस्त होगी. जी हां, दोनों ने अपने फर्स्ट वैलेंटाइन्स डे के लिए ख़ास तैयारी की है.

यह जोड़ा वैलेंटाइन्स मनाने के लिए बाली जानेवाला है. हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने! और एक और बात. उसी दौरान बंदगी का बर्थडे भी है. यह जोड़ा दोनों सेलिब्रेशन एक साथ बाली में करेगा. एक इंटरटेंमेंट साइट को प्लान के बारे में बताते हुए बंदगी ने कहा, ''हम बाली जाएंगे. मैं हमेशा में बाली जाना चाहती थी. हम फरवरी में मेरे जन्मदिन और वैलेंटाइन्स के लिए बाली जाएंगे. ''

इस कपल का रिश्ता काफ़ी मज़बूत दिख रहा है और दोनों एक-दूसरे के साथ खुश भी हैं. यहां तक कि उनके रिलेशनशिप को उनके परिवार की भी मंजूरी मिल गई है. एक अन्य इंटरव्यू में बंदगी ने कहा,'' हमारे परिवारवालों ने हमारे प्यार को स्वीकार कर लिया है. मैं तो पुनीश की मां से बातचीत भी करती रहती हूं. ''
पुनीश की मां के साथ

जो लोग नहीं जानते हैं, हम उन्हें बताना चाहते हैं कि बिग बॉस के घर में बंदगी की बढ़ती नज़दीकी के कारण बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड ने उनसे रिश्ता ख़त्म कर लिया था. सुनने में तो यह भी आया था कि दोनों की सगाई भी हो गई थी, जिसे डेनिस ने तोड़ दिया.

एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में डेनिस ने कहा कि,'' मैं बंदगी के व्यवहार से शॉक्ड हूं. पहले मुझे लगता था कि दोनों यह शो में बने रहने के लिए कर रहे हैं, लेकिन अब मुझे एहसास हो गया है कि उनका प्यार नकली नहीं है. हालांकि विकास गुप्ता ने बंदगी को समझाने की बहुत कोशिश की कि वो अपनी इमेज से खिलवाड़ न करे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. इसे देखकर लगता है कि दोनों को सचमुच एक-दूसरे से प्यार हो गया है.''
ये भी पढ़ेंः बालिका वधू की इस एेक्ट्रेस को सास ने भेंट की कई महंगी विदेशी कारें
[amazon_link asins='B0785RT99Y,B0761XK4KL,B075CVJSBG,B01MY47S42' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='fca495d0-ff5f-11e7-a9df-f57c16a75667']