सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली बिपाशा बसु उन एक्ट्रेसेस में से एक है, जो अपनी हर छोटी-बड़ी खशी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती हैं. नवम्बर में बेबी गर्ल देवी को जन्म देने के बाद से कपल पैरेंट्सहुड को एन्जॉय कर रहा है. कपल बेटी देवी की हर छोटी से छोटी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है.
और अब कपल ने अपनी एक और ख़ुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है.बता दें कि कपल ने नई ऑडी क्यू 7 कार खरीदी है. बिपाशा और करण ने अपनी इस खशी को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने फैमिली के साथ अपनी नई ऑडी कार का वेलकम करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बिपाशा और करण अपनी नई गाड़ी पर से कपडा हटाते हुए उसकी एक झलक अपने फैंस को दिखा रहे हैं. कार का वेलकम करने के बाद कपल ने शोरूम में केक कटिंग भी की. वीडियो में सभी लोग बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने इसे 'देवी की नई सवारी' बताया है. कैप्शन में बिपाशा ने लिखा, "देवी की नई सवारी। दुर्गा दुर्गा। हमारे लिए इसे इतना खास बनाने के लिए @audi_mumbaiwest को धन्यवाद #audiq7 #devibasushgrover #newcar!"
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिपाशा और करण के चाहने वाले उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और कपल को नई कार खरीदने की बधाई सन्देश दे रहे हैं. अधिकतर प्रशंसकों ने उन्हें कमेंट बॉक्स में बधाई लिखकर अपना प्यार दिखाया. तो किसी ने बधाई के साथ-साथ लिटिल देवी को भी प्यार लिखा है. तो किसी फैन ने उन्हें बहुत सारा आशीर्वाद दिया है.