बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी 10 महीने की हो गई है. प्राउड मॉम ने बेटी के बर्थडे का एक छोटा सा सेलिब्रेशन होस्ट किया और अब एक्ट्रेस ने देवी और केक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लिटिल बेबी गर्ल का 12 सितम्बर को जन्मदिन था. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने घर पर इंटिमेट बर्थडे पार्टी होस्ट की और एक्ट्रेस ने अपने फैंस को देवी के बर्थडे ट्रीट के तौर पर सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां दिखाई हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में देवी की अनेक फोटोज़ शेयर की हैं. तस्वीरों की सीरीज़ में से एक फोटो में बर्थडे केक का है. देवी का बर्थडे केक बन्नी की थीम पर बना हुआ था.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें शानदार केक को देखकर देवी बड़ी एक्ससाइटेड होकर उसकी तरफ जा रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने बड़े मज़ेदार अंदाज़ में कैप्शन में लिखा है-देवी को बनीज बहुत पसंद है. इससे पहले की देवी उस केक को ख़राब कर दे, उससे बचाना बहुत मुश्किल है.
शेयर किये गए वीडियो क्लिप में देवी एडोरेबल पिंक कलर की फ्रॉक नज़र आ रही है. बेबी गर्ल के बालों में क्यूट हेयरबैंड लगाया हुआ है पैरों में बहुत ही क्यूट शू हुए हैं. वह फ्लोर पर बिछाये हुए बिस्तर पर लेटी हुई है और अपने आसपास रखे हुए प्लेकार्ड और ब्लॉक्स से खेल रही हैं, जिस पर लिखा है- 10 महीने की.
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए क्यूट वीडियो को देखकर एक्ट्रेस के फैंस कमेंट सेक्शन में कमेंट कर एक्टर को देवी के जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मैसेज बिपाशा बसु की क्यूटी पाई का वीडियो बहुत प्यारा है एक और यूजर ने लिखा है- बहुत तेज़ी से ग्रो कर रही है बेबी.