Close

बिपाशा की लाडली को मिला क्यूट निकनेम, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद किया देवी के ‘स्वीट’ से निकनेम का खुलासा (Bipasha Basu reveals her daughter Devi’s sweet pet name, Devi Has This Sweetest Nickname)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) फिलहाल पेरेंटहुड को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों अपनी क्यूट बेटी देवी (Bipasha Basu's daughter Devi) के साथ हर पल एन्जॉय कर रहे हैं और इसे लाइफ का बेस्ट फेज़ मानते हैं. दोनों ही देवी के साथ क्यूट फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और फैंस भी देवी की क्यूटनेस पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. अब बिपाशा ने देवी से जुड़ा एक और अपडेट शेयर किया है और बताया है कि उनकी बेटी को एक प्यारा सा निकनेम (Devi's nickname) मिल गया है.

बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिपाशा देवी पर प्यार लुटाती और उसके साथ क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ ही एक्ट्रेस ने देवी के डाक नाम को लेकर खुलासा किया है. डाक नाम बांग्ला शब्द है, जिसका इंग्लिश में मतलब निक नेम कहते हैं.

वीडियो शेयर करते हुए बिपाशा ने बताया है कि देवी को 'डाक नाम' उनकी नानी ममता बसु से मिला है. उन्होंने लिखा- "देवी का डाक नाम यानी पेट नेम मिष्टी (Mishti) है. उसको यह नाम उसकी फेवरेट मुमू मां ने दिया है. यह नाम उस पर पूरी तरह से सूट कर रहा है. बोंग गर्ल को उसका डाक नाम मिल गया है."

फैंस को देवी का ये निकनेम बेहद पसंद आ रहा है और वे कमेंट करके देवी के निकनेम की तारीफ कर रहे हैं और खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में कपल ने अपनी बेटी देवी के लिए एक लग्जरी कार खरीदी थी, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और अपनी कार को ‘देवी की सवारी’ कहा था. अपनी नई कार के लिए कपल काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे थे.

Share this article