Link Copied
बर्थडे स्पेशल- 5 शेड्स ऑफ विराट (Birthday Special- 5 shades of Virat)
यंग, एनर्जेटिक विराट कोहली दिन ब दिन क्रिकेट जगत के एक ऐसे खिलाड़ी बनते जा रहे हैं, जिनकी काबिलियत की दुनिया दीवानी होती जा रही है. आपने अभी तक कोहली को स़िर्फ फील्ड पर बैटिंग, फील्डिंग, बॉलिंग और कप्तानी करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको उनके कुछ ऐसे पल की फोटोज़ शेयर करते हैं, जो एक अलग विराट को शो करता है.
गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को मैच के दौरान फ्लाइंग किस देते हुए.
सेक्सी पैक्स दिखाते और सेल्फी लेते हुए.
विराट बेहद जॉली किस्म के इंसान हैं. इस फोटो में आप उन्हें तरह-तरह के मुंह बनाते हुए देख सकते हैं.
साउथ अफ्रिका से मैच के दौरान डेल स्टेन के ग़ुस्से का जवाब देते हुए.
मैच जीतने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ विनिंग मोमेंट एंजॉय करते हुए.