फ़िल्मों में अपने मज़ाकिया और दमदार किरदारों से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रितेश ने साल 2003 में फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' से जेनेलिया डिसूजा के साथ डेब्यू किया था. इस फ़िल्म से दोनों ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली. हालांकि पहली ही फ़िल्म के दौरान जेनेलिया और रितेश देशमुख के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थी, फिर दोनों की लव स्टोरी का शानदार आगाज़ हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. बताया जाता है कि पहली ही फ़िल्म के बाद रितेश और जेनेलिया सगाई करना चाहते थे, लेकिन पिता विलासराव देशमुख इसके लिए तैयार नहीं थे.
जब रितेश-जेनेलिया ने साल 2012 में फ़िल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में साथ काम कर रहे थे, तब उनकी शादी की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं. आखिरकार 3 फरवरी 2012 को कपल शादी के बंधन में बंध गया. इस कपल के दो बेटें हैं जिनके नाम रियान और राहिल हैं. भले ही शादी के बाद जेनेलिया फ़िल्मों में बहुत कम नज़र आईं, लेकिन उन्होंने अपने पति रितेश को हमेशा सपोर्ट किया.
बात करें रितेश के फ़िल्मी करियर की तो उनकी फ़िल्मोग्राफी कॉमेडी फिल्मों से भरी हुई है और उन फ़िल्मों में रितेश के दमदार किरदार किरदारों ने उन्हें सफल अभिनेताओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया. कॉमेडी हमेशा फ़िल्मों की सबसे कठिन शैली रही है और कई दिग्गज अभिनेताओं ने इस तथ्य को स्वीकार भी किया है. यह भी पढ़ें: Birthday Special: कभी बिपाशा बसु के प्यार में पागल थे जॉन अब्राहम, जानें कैसे पड़ी दोनों के रिलेशनशिप में दरार? (John Abraham Was Madly in Love With Bipasha Basu, Know-How One Mistake Became The Reason For Their Breakup)
हालांकि रितेश ने जितनी भी फ़िल्में की हैं, उनमें अपने किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है. चलिए रितेश देशमुख के बर्थडे के इस खास अवसर पर बॉलीवुड की उन फ़िल्मों के बारे में जानते हैं, जिनमें रितेश ने दमदार किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.
फ़िल्म- मस्ती
कॉमेडी से भरपूर फ़िल्म 'मस्ती' में रितेश देशमुख ने डॉ. अमर सक्सेना का किरदार निभाया था. उन्होंने एक डेस्टिस्ट के तौर पर दर्शकों को परेशान करने वाली स्थितियों पर हंसाया था. डॉ. अमर सक्सेना के फ्रस्ट्रेशन, डेस्परेशन और ज़रूरत से ज्यादा उत्साह ने दर्शकों को खूब हंसाया.
फ़िल्म- क्या कूल हैं हम
'क्या कूल हैं हम' में रितेश देशमुख ने करण पांडे का किरदार निभाया था, जिसमें बदकिस्मती उनका साथ नहीं छोड़ती है. इस फ़िल्म के अलावा इसके सीक्वल में उनके किरदार लोगों को आज भी याद हैं. अन्य भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला करने से पहले उन्होंने भारत की सबसे सफल सेक्स कॉमेडी फ़िल्म में अहम भूमिका निभाई थी.
फ़िल्म- ब्लफ़मास्टर
अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ रितेश देशमुख ने फ़िल्म 'ब्लफ़मास्टर' में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने डिट्टू का किरदार निभाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया था. उनके इस किरदार को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं.
फ़िल्म- हे बेबी
रितेश ने फ़िल्म 'हे बेबी' में तन्मय जोगलेकर की भूमिका निभाई थी. कुंवारे तन्मय बेबी के केयर टेकर बन जाते हैं और अपनी जिंदगी को बदलने के लिए अपने तरीकों में बदलाव लाते हैं. प्यार, दोस्ती और रिलेशनशिप पर आधारित इस फ़िल्म में रितेश के किरदार को काफी सराहा गया था. यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का से लेकर रणवीर-दीपिका तक- एक्टिंग करते-करते एक-दूसरे को दिल दे बैठे ये सेलेब्स (Virat-Anushka To Raveer-Deepika: These Celebrity Couples Met At Shooting and Finally Got Married)
फ़िल्म-धमाल
बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फ़िल्मों में शुमार फ़िल्म 'धमाल' में रितेश ने देशबंधु डिटेक्टिव रॉय का दमदार किरदार निभाया था. यह फ़िल्म हंसाने-गुदगुदाने वाले कई लम्हों से भरी हुई है और इसका श्रेय रितेश देशमुख की भूमिका को जाता है, क्योंकि शौकिया जासून बने रितेश ने अपनी हरकतों से दर्शकों को खूब हंसाया था.
फ़िल्म- एक विलेन
कॉमेडी से हटकर फ़िल्म एक विलेन में रितेश देशमुख ने दमदार भूमिका निभाकर यह साबित कर दिया कि वो किसी भी किरदार को बखूबी निभा सकते हैं. फ़िल्म में रितेश एक विलेन बने थे. एक सीरियल किलर बनकर उन्होंने अपनी परफोर्मेंस से दर्शकों को चौंका दिया था.
गौरतलब है राजनीति से संबंध रखने वाले परिवार में जन्म लेने के बावजूद रितेश का रूझान फ़िल्मी दुनिया की ओर रहा. उनके पिता स्वर्गीय विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे और उनके भाई अमित विलासराव देशमुख भी राजनीति से जुड़े हैं, लेकिन रितेश ने ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. कॉमेडी के अलावा रितेश ने निगेटिव और रोमांटिक कैरेक्टर्स से भी दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने 'तेरे नाल लव हो गया' और 'लय भारी' में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. वहीं 'एक विलेन' में उनके निगेटिव कैरेक्टर को खूब सराहा गया था.