80 के दशक में बॉलीवुड में डांस की परिभाषा बदलने वाले डांसिग सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) हो गए हैं 73 साल के. 16 जून 1950 को कोलकता के बंगाली परिवार में जन्मे मिथुन का बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती है.
मिथुन दा की फिल्मों में शुरुआत काफ़ी अच्छी रही, उन्हें साल 1976 में अपनी पहली ही फिल्म
मृगया के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला. इसके बाद 1982 में रिलीज़ हुई फिल्म
डिस्को डांसर (Disco Dancer) में स्ट्रीट डांसर बने मिथुन को जब लोगों ने थिरकते हुए देखा, तो लोग उनके दीवाने हो गए. ऐसा डांस पहले किसी ने नहीं देखा था. उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग तरह की फिल्में की और लोगों के फेवरेट बन गए. मिथुन चक्रवर्ती केवल एक अच्छे डांसर और ऐक्टर ही नहीं हैं, बल्कि उन्हें मार्शल आर्ट में भी महारत हासिल है.
मिथुन दा अब भी फिल्मों में काफ़ी एक्टिव हैं,
ओ माय गॉड फिल्म में उनका अलग अंदाज़, जहां लोगों ने सराहा, तो वहीं
गोलमाल 3, एंटरटेनमेंट, हाउसफुल 2, खिलाड़ी 786 जैसी फिल्मों में उनका कॉमिक अंदाज़ भी पसंद किया गया. इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी मिथुन दा छाए हुए हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से मिथुन चक्रवर्ती को जनम्दिन की ढेरों शुभकामनाएं. आइए, देखते हैं उनके कुछ डांसिंग नंबर्स.
फिल्म डिस्को डांसर (1982)
https://www.youtube.com/watch?v=BhS8ngubgTk
फिल्म- जीते हैं शान से (1988)
https://www.youtube.com/watch?v=fzijsuP9a24
फिल्म- डांस-डांस (1987)
https://www.youtube.com/watch?v=fiIklhLZ39Y
फिल्म- वारदात (1981)
https://www.youtube.com/watch?v=6SqLRL-7svE
फिल्म- कसम पैदा करने वाले की (1984)
https://www.youtube.com/watch?v=IFjKnIgd9js
फिल्म- सुरक्षा (1979)
https://www.youtube.com/watch?v=iltHilDsgLk
फिल्म- प्रेम प्रतिज्ञा (1989)
https://www.youtube.com/watch?v=jQKsGkUEZaQ
फिल्म- वारदात (1981)
https://www.youtube.com/watch?v=CP0O5xxNcDA
फिल्म- गुलामी (1985)
https://www.youtube.com/watch?v=QYiTtuwJzTQ