Link Copied
बॉलीवुड का काला सचः तनुश्री के बाद अब कंगना ने लगाया ये आरोप (Bollywood secrets Revealed, After tanushree Kangna and Pooja Bhatt Open Up)
लगता है कि बॉलीवुड (Bollywood) की अभिनेत्रियों ने आखिरकार लंबे समय से चले आ रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) के खिलाफ आवाज़ उठाने का मन बना ही लिया है. इसकी शुरुआत तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने की और उनके बाद एक इंटरव्यू में कंगना और पूजा भट्ट (Kangna And Pooja Bhatt) ने भी अपने साथ हुए अन्याय के बारे में खुलकर बोला. कंगना रनौट ने यह अारोप लगाया है कि फिल्म क्वीन के प्रोमोशन और सक्सेस पार्टी के दौरान फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल उनकी गर्दन के पास अपना सिर रखकर उन्हें जोर से पकड़कर उनके बालों की महक सूंघा करते थे. कंगना के कहा कि उन्हें विकास की गिरफ्त ने निकलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. तभी विकास कहते थे कि उन्हें मेरे शरीर की खूशबू अच्छी लगती है.
अंततः अब भारत में भी #metoo movement देखने को मिल रहा है और सेलेब्रिटीज़ उनके साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बोलने की हिम्मत जुटा रही हैं और उन सभी चीज़ों के बारे में खुलकर बोल रही हैं, जो उन्हें महिला होने के कारण झेलना पड़ा.
आपको याद दिला दें कि ठीक एक साल पहले हॉलीवुड में पहलीबार #metoo movement हुआ था. भारत में इसकी शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की और उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म हार्न ओके प्लीज़ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गंदा व्यवहार किया था. तनुश्री के इस बस बयान पर बॉलीवुड में मिक्सड रिएक्शन देखने को मिला. जहां कुछ अभिनेत्रियों जैसे-स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना ने उन्हें सपोर्ट किया, वहीं अमिताभ बच्चन और अामिर खान जैसे दिग्गजों ने न्यूट्रल अप्रोच रखा.
ये भी पढ़ेंः जाह्नवी-अर्जुन पहली बार साथ आएंगे करण के शो में… (Jahnavi-Arjun Kapoor Together In Coffee With Karan…)