Close

जाह्नवी-अर्जुन पहली बार साथ आएंगे करण के शो में… (Jahnavi-Arjun Kapoor Together In Coffee With Karan…)

Coffee With Karan. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वे दोनों 'कॉफी विद करण' (Coffee With Karan) शो में आ रहे हैं. करण जौहर की इस टॉक शो में हर बार सेलिब्रिटीज़ की जोड़ी नज़र आती है. इस बार भाई-बहन, पति-पत्नी, पिता-बेटी की जोड़ियां नज़र आएंगी, जैसे-अर्जुन कपूर-जाह्नवी कपूर, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, सैफ अली ख़ान-सारा ख़ान. करण जौहर का यह शो कॉफी विद करण, का छठा सीज़न है. इस शो को पहले सीज़न से ही लोग काफ़ी पसंद करते रहे हैं, क्योंकि शो में हर तरह का मसाला होता है- कुछ खट्टी-मीठी अनकही बातें, नोक-झोंक और भी बहुत सारी ऐसी बातें, जो ऑडियंस जानना चाहती हैं. और करण अपने मज़ेदार-लच्छेदार बातों से उन्हें अवगत कराते रहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करण ने ही जाह्नवी कपूर को 'धड़क' फिल्म के ज़रिए इंट्रोड्यूस किया था. अब छोटे पर्दे पर भी वे ही उन्हें भाई के साथ इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर श्रीदेवी से दूरियां बनाकर ही रखते थे, लेकिन उनके जाने के बाद जिस तरह उन्होंने उनकी दोनों बेटियां- जाह्नवी-ख़ुशी को संभाला, उनका ख़्याल रखा, वो काबिल-ए-तारीफ़ है. अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला की तरह ही दोनों बहनें जाह्नवी-ख़ुशी को भी प्यार-स्नेह करते हैं, उनका केयर करते हैं. समय-समय पर हम इसके बारे में देखते-सुनते रहे हैं.
  • Jahnavi And Arjun Kapoor अब इस शो के ज़रिए दोनों भाई-बहन के बारे में दर्शकों को बहुत कुुछ जानने-समझनेे को मिलेगा, जैसे- उनके आपसी रिश्ते, बॉन्डिंंग, अपनापन आदि. अब कॉफी विद करण के ज़रिए फुल एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाएं!
यह भी पढ़े: तनुश्री दत्ता: आरोप-प्रत्यारोप का दौर… (Tanushree Dutta: The Case Of Indian #Me Too)

Share this article