Close

बॉलीवुड स्टार किड्स और उनके यूनीक नाम (Bollywood Star Kids And Their Unique Names)

Bollywood Star Kids फैंस को बॉलीवुड स्टार के बच्चों के नाम जानने की बेहद उत्सुकता रहती है, ताकि वे अपने बच्चों के नाम उनके नाम पर रख सकें. आइए हम आपको बताते बॉलीवुड स्टार किड्स के युनीक नामों के बारे में- बॉलीवुड के पॉप्युलर सेलेब्स करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान है. टर्किश भाषा में तैमूर का अर्थ है लोहा (आयरन) या फौलाद. Bollywood Star Kidsनील नितिन मुकेश हाल ही में कुछ महीने पहले पिता बने हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम नूरवी रखा है. नूरवी का अर्थ है सुगंधित फूल. Bollywood Star Kids करन जौहर ने 2017 में सरोगेसी के ज़रिए अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की खुशी की घोषणा की थी. उन्होंने अपने बेटे का नाम यश का नाम अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर रखा है. दिलचस्प बात है कि रूही का नाम हिरो जौहर के नाम के अक्षरों को फिर से जोड़कर रखा है. Bollywood Star Kids ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर हाल ही में दूसरी बेटी का जन्म हुआ है. इस जोड़े ने अपने दूसरी बेटी का नाम मिराया रखा है, जिसका अर्थ है भगवान कृष्ण की भक्त. उनकी पहली बेटी का नाम राध्या है, जिसका अर्थ संस्कृत में पूजा है. भगवान कृष्ण की प्रेमिका राधा का दूसरा नाम भी राध्या है. Bollywood Star Kids बॉलीवुड के सुपर सेक्सी हीरो रितिक रोशन और सुज़ैन खान के बेटों का नाम रिदान और रिहान है. रिहान का मतलब है भगवान के द्वारा चुने गए लोग और रिदान का अर्थ है बड़े दिलवाला. Bollywood Star Kids शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है, जो मीरा और शाहिद के नाम के का कॉम्बिनेशन है. उनके बेटे का नाम ज़ैन है, अलग-अलग भाषाओं में ज़ैन के अलग-अलग अर्थ है. अरबी भाषा में ज़ैन का अर्थ हैै सुंदर, मित्र, सौंदर्य साहब. वहीं हिब्रू भाषा में इसका मतलब है 7वां. Bollywood Star Kids रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी का नाम आदिरा है. आदिरा नाम आदित्या और रानी के नाम के शुरुआती अक्षरों को मिलाकर गया है. Bollywood Star Kids शाहरुख खान और गौरी खान ने सरोगेसी के ज़रिए पैदा हुए अपने बेटे का नाम अबराम रखा है. अबराम इब्रानी मूल का एक लोकप्रिय नाम है, जिसका अर्थ है उदित पिता. बेटी का नाम सुहाना है. संस्कृत में सुहाना का अर्थ है मनभावन. उनके सबसे बड़े बेटे का नाम है आर्यन यानी शुरवीर, योद्धा.
यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी के 5 रियल लाइफ रोमांटिक कपल (5 TV Romantic Couples That Make Us Believe In Love)
Bollywood Star Kids अजय देवगन और काजोल की बेटी का नाम न्यासा है, जो ग्रीक भाषा से लिया गया है. न्यासा का अर्थ है लक्ष्य या महत्वकांक्षा. उनके बेटे का नाम युग यानी समय. Bollywood Star Kids शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के एक बेटा है जिसका नाम वियान है. वियान का अर्थ है ऊर्जावान और जीवन से भरपूर. Bollywood Star Kids अभिनेत्री लारा दत्ता और टेनिस प्लेयर महेश भूपति का नाम सायरा है. यहूदी भाषा में जिसका अर्थ है राजकुमारी. Bollywood Star Kids अभिषेक बच्चन और ऐश्‍वर्या राय की बेटी का नाम आराध्य है, जिसका मतलब संस्कृत में है पूजा करने लायक. Bollywood Star Kidsइमरान हाशमी और परवीन हाशमी के बेटे का नाम है अयान है, जिसका अर्थ है गॉड गिफ्ट यानी भगवान का तोहफा. Bollywood Star Kids अभिनेत्री सेलिना जेटली और उनके पति पीटर हाग ने अपने दोनों जुड़वां बच्चों के नाम संस्कृत भाषा पर आधारित शब्दों पर रखे हैं. एक का नाम विराज, जिसका संस्कृत में अर्थ है राजा और दूसरे बच्चे का नाम है विंस्टन, जिसका मतलब संस्कृत में आनंद पत्थर और अंग्रेजी में जॉय स्टोन. Bollywood Star Kids माधुरी दीक्षित और डॉ. राम नेने के बेटे का नाम रायन है. रायन यानी स्वर्ग की प्राप्ति. छोटे बेटे का नाम एरिन है. अरबी में जिसका मतलब है पहाड़ जैसा मज़बूत और संस्कृत में एरिन का अर्थ है- छोटा राजकुमार. Bollywood Star Kids खिलाड़ी कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव के नाम का अर्थ है शांतिप्रिय और बेटी नितारा के नाम का अर्थ गहरी जड़ें यानी गहराई. Bollywood Star Kids
यह भी पढ़ें: को-स्टार सोनिया की शादी में जमकर नाचीं ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ की प्रेरणा, देखें वीडियोज़ (‘Kasautii 2’ Actress Erica Fernandes Dances With ‘Nazar’ Actor Harsh Rajput At Co-Star Sonyaa’s Sangeet)

Share this article