Close

सोनम के भाई की शादी में बॉलीवुड सितारों ने की जमकर मस्ती ! (Bollywood stars had fun in Mohit Marwahs wedding)

बॉलीवुड के किसी सितारे की शादी का मौका हो और वहां बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. खासकर जब शादी हो बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  के चचेरे भाई की. जी हां, बीती रात 20 फरवरी को सोनम के चचेरे भाई और बॉलीवुड एक्टर मोहित मारवाह ने अपनी गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला के साथ सात फेरे लिए. दुबई में हुई दोनों की इस शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे नज़र आए.  मोहित और अंतरा की शादी में सोनम कपूर, अर्जुन कपूर ही नहीं बल्कि पूरी कपूर फैमिली एक साथ नज़र आई. इनके अलावा करिश्मा कपूर, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा समेत कई जानेमाने सितारों ने अपनी मौजूदगी से शादी के इस जश्न में चार चांद लगा दिया. इस मौके पर सितारों ने जमकर मस्ती की. चलिए हम आपको दिखाते हैं शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज़, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. शादी में बॉलीवुड के सितारों की मस्ती-  शादी में अर्जुन कपूर ने जमकर किया डांस-  https://www.instagram.com/p/Bfb0WyMhb4K/?taken-by=arjunkusafc https://www.instagram.com/p/BfcQtTxBpgM/?taken-by=arjunkisena यह भी पढ़ें: शुरू हुई सिमर की शादी की रस्में, देखें हल्दी की ये मनमोहक तस्वीरें !  [amazon_link asins='B078V97QKJ,B078SXFD58,B071S38JMK,B078HSW26W' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='3631df74-16e5-11e8-804c-4b21880286a0']

Share this article