Close

ब्रेकफास्ट कॉर्नर: क्रीमी स्पिनेच कॉर्न सैंडविच (Breakfast Corner: Creamy Spinach Corn Sandwich)

ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं, क्रीमी स्पिनेच कॉर्न सैंडविच बना सकते हैं, चलिए ट्राई करते हैं ये हेल्दी सैंडविच.


सामग्री:

  • 3 टेबलस्पून बटर
  • 1 टीस्पून कुटा हुआ लहसुन
  • आधा कप उबले हुए स्वीट कॉर्न
  • 1 टेबलस्पून मैदा
  • आधा कप कटा हुआ पालक
  • नमक, कालीमिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो (सभी स्वादानुसार)
  • चीज़ की एक स्लाइस
  • ब्रेड की 4 स्लाइसेस

विधि:

  • पैन में 2 टेबलस्पून बटर पिघलाकर लहसुन को तेज़ आंच पर भून लें.
  • कॉर्न और मैदा डालकर 1 मिनट तक भून लें. पालक और दूध डालकर पकाएं.
  • चीज़ स्लाइस, नमक, कालीमिर्च पाउडर, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • एक स्लाइस पर कॉर्न स्पिनेच मिक्सचर फैलाकर दूसरी स्लाइस से कवर कर दें.
  • पैन में बटर पिघलाकर सैंडविच को दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • तिकोना काटकर सर्व करें.

Share this article