Close

ब्रेकफास्ट आइडिया: वॉटरमेलन-मस्कमेलन स्मूदी (Breakfast Idea: Watermelon-Muskmelon Smoothie)

ब्रेकफास्ट में आप ये स्मूदी भी ट्राई कर सकते हैं. इसका चिल्ड फ्लेवर आपको जरूर पसंद आएगा-

सामग्री:

  • 1-1 कप तरबूज और खरबूजा (बीज निकालकर चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
  • 2 टीस्पून मिल्क पाउडर
  • 1 टीस्पून रोज़ सिरप
  • चुटकीभर नमक
  • 3-4 आइस क्यूब्स
  • आधा कप तरबूज और खरबूज (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • थोड़े-से बादाम-पिस्ता (कटे हुए)

विधि:

  • ब्लेंडर में तरबूज, खरबूजा, मिल्क पाउडर, रोज़ सिरप, नमक और आइस क्यूब्स डालकर ब्लेंड कर लें.
  • ग्लास में स्मूदी डालें. बारीक़ कटे तरबूज, खरबूजा, बादाम और पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article