Close

वीडियो (VIDEO): रणबीर-अनुष्का का ब्रेकअप सॉन्ग (Breakup song of Ae Dil Hai Mushkil released)

क्या आपने ब्रेकअप के बाद किसी को पार्टी करते हुए देखा है? यक़ीनन नहीं देखा होगा, लेकिन रणबीर और अनु्ष्का ने ब्रेकअप के दर्द को ख़ुशी में बदल दिया है. सइयां जी से ब्रेकअप होने की बात अनुष्का ख़ुशी से झूमते-गाते हुए बता रही हैं. रणबीर और अनुष्का का ये गाना कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. ऐ दिल है मुश्किल दिवाली पर रिलीज़ होगी. आप भी देखें ये धमाकेदार गाना. https://youtu.be/CvPdtf8Ijj4

Share this article