Close

Bridal Beauty: दुल्हन बनने के लिए कितना ज़रूरी है सही ब्यूटी प्लानर? (Bridal Beauty: How To Start A Wedding Beauty Regimen)

अगले महीने मेरी शादी है. मुझे अपनी स्किन की सही देखभाल और दमकती त्वचा पाने के लिए क्या करना चाहिए? - सुनंदा वर्मा, बनारस Beauty Tips For Bride To Be एक लड़की की ज़िंदगी में उसकी शादी का दिन बेहद ख़ास होता है, इसलिए इस ख़ास मौ़के पर ख़ूबसूरत व हसीन नज़र आना ज़रूरी है. आइए, जानते हैं कि हेल्दी स्किन के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? क्या करें? * चेहरा साफ़ रखने के लिए नॉर्मल सोप की बजाय माइल्ड क्लींज़र का इस्तेमाल करें. * चेहरा धोने के तुरंत बाद और रात में सोने से पहले चेहरे पर मॉइश्‍चराइज़र लगाना न भूलें. * धूप में निकलने से पहले एसपीएफ़ 20 युक्त सनस्क्रीन लगाएं. * हाथ और पैर की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए सप्ताह में एक बार मेनीक्योर व पेडीक्योर करवाएं. * अपने स्किन टाइप से मैच करता कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट यूज़ करें और मेकअप उतारने के लिए हमेशा मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें. * हेल्दी डायट लें. अपने डायट प्लान में हेल्दी फूड और फ्रूट जूस शामिल करें. * भरपूर पानी पीएं. इससे त्वचा में चमक आएगी. * भरपूर नींद लें, वरना आंखों के नीचे काले घेरे उभर सकते हैं. * तनावमुक्त रहें, वरना इसका असर आपकी त्वचा पर भी दिखेगा. * नियमित एक्सरसाइज़ करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहेगा और आपकी स्किन ग्लो करेगी. Beauty Tips For Bride To Be क्या न करें? * नए ब्रांड के कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल न करें, इससे स्किन एलर्जी हो सकती है. * जंक फूड से बचें, वरना पिंपल्स की समस्या हो सकती है. * तेज़ धूप या सीधे एसी के संपर्क में न आएं, इससे त्वचा प्रभावित हो सकती है. * त्वचा को रगड़ने की भूल न करें, वरना ब्राउन पैचेस उभर सकते हैं. * अचानक डायटिंग शुरू न करें. इसका आपकी त्वचा पर नकारात्मक असर हो सकता है. * शादी से कुछ हफ़्ते पहले कलरिंग, पर्मिंग, स्ट्रेटनिंग जैसे केमिकल हेयर ट्रीटमेंट न लें, इसका असर आपकी स्किन पर हो सकता है.

Share this article