 सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बार वो कांस के लिए ज़्यादा तैयारियां नहीं कर पाईं, क्य़ोंकि वो अपने नए फैशन ब्रांड के लॉन्च में बिजी थी. सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने मिलकर Rheson नाम से एक फैशन ब्रांड की शुरुआत की है. वैसे सोनम जिस तरह से रेड कारपेट उतरीं, उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा था कि तैयारियों में कोई कमी रह गई थी.
सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बार वो कांस के लिए ज़्यादा तैयारियां नहीं कर पाईं, क्य़ोंकि वो अपने नए फैशन ब्रांड के लॉन्च में बिजी थी. सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने मिलकर Rheson नाम से एक फैशन ब्रांड की शुरुआत की है. वैसे सोनम जिस तरह से रेड कारपेट उतरीं, उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा था कि तैयारियों में कोई कमी रह गई थी.

 
  इससे पहले सोनम की पहली अपीयरेंस ने भी ख़ूब तारीफें बटोरी थीं. शिम्मा साड़ी में सोनम बेहद ही स्टाइलिश लग रही थीं. नम्रता सोनी ने उनकी स्टाइलिंग की थी. सोनम को साड़ी में देखकर उनके क़रीबी दोस्त आनंद अहूजा उनपर फिदा हो गए और इंस्टाग्राम पर सोनम की पिक्चर भी शेयर कर दी.
इससे पहले सोनम की पहली अपीयरेंस ने भी ख़ूब तारीफें बटोरी थीं. शिम्मा साड़ी में सोनम बेहद ही स्टाइलिश लग रही थीं. नम्रता सोनी ने उनकी स्टाइलिंग की थी. सोनम को साड़ी में देखकर उनके क़रीबी दोस्त आनंद अहूजा उनपर फिदा हो गए और इंस्टाग्राम पर सोनम की पिक्चर भी शेयर कर दी.
 
  
 
            Link Copied
            
        
	
