कांस में सोनम कपूर ने भी दिखाया फैशन का दम, क्लोज़ फ्रेंड आनंद अहूजा ने शेयर की पिक्चर्स (Cannes 2017: Sonam Kapoor Looks Stunning In Peach Color Gown, Close Friend Anand Ahuja Shared Her look)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण के बाद कांस के रेड कारपेट की शोभा बढ़ाने पहुंची सोनम कपूर. पहले दिन सोनम ने एली साब का डिजाइनर फिश कट पीच कलर गाउन पहन रखा था.
सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बार वो कांस के लिए ज़्यादा तैयारियां नहीं कर पाईं, क्य़ोंकि वो अपने नए फैशन ब्रांड के लॉन्च में बिजी थी. सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने मिलकर Rheson नाम से एक फैशन ब्रांड की शुरुआत की है. वैसे सोनम जिस तरह से रेड कारपेट उतरीं, उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा था कि तैयारियों में कोई कमी रह गई थी.
इससे पहले सोनम की पहली अपीयरेंस ने भी ख़ूब तारीफें बटोरी थीं. शिम्मा साड़ी में सोनम बेहद ही स्टाइलिश लग रही थीं. नम्रता सोनी ने उनकी स्टाइलिंग की थी. सोनम को साड़ी में देखकर उनके क़रीबी दोस्त आनंद अहूजा उनपर फिदा हो गए और इंस्टाग्राम पर सोनम की पिक्चर भी शेयर कर दी.