Close

नहीं रहे महान फुटबॉलर कार्लोस एल्बटरे (Carlos Alberto: Brazil legend dies aged 72 )

skysports-carlos-alberto-obituary-brazil-legend_3816797 ब्राज़ील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी और 1970 में विश्‍व कप जीतने वाली राष्ट्रीय टीम के कप्तान रहे कार्लोस एल्बटरे का निधन हो गया. कार्लोस 72 साल के थे. हार्ट अटैक के कारण इनकी मृत्यु हुई. एल्बटरे ने अपने करियर के दौरान ब्राज़ील के लिए 53 मुकाबले खेले थे. अपनी टीम को विश्‍व कप खिताब जिताकर उन्होंने एक नया इतिहास रचा था. मेक्सिको सिटी में 1970 में हुए विश्‍व कप के फाइनल मुकाबले में उनकी टीम ने इटली को 4-1 से मात दी थी. इसके साथ ही उन्हें 2004 में फीफा के महानतन 100 खिलाड़ियों में भी शुमार किया गया था. अपने 20 साल के फुटबाल करियर में उन्होंने रियो डी जनेरियो में फ्लूमिनेंसे और फ्लामेंगो क्लब के लिए मुकाबले खेले. क्लब आधिकारिक रूप से तीन दिन के शोक की घोषणा किया. ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने एल्बटरे के निधन पर शोक जताते हुए एक ट्वीट में कहा, एल्बटरे हिम्मत और अगुवाई के उदाहरण थे. मुझे ब्राज़ील को विश्‍व कप दिलाने वाली टीम के कप्तान के निधन पर दुख है.

Share this article