आज होली (Holi) पर हर किसी ने जमकर रंगों का आनंद उठाया. फिल्मी सितारे (Film Stars) भी परिवार, बच्चों, दोस्तों के साथ डांस व कलर्स की मस्ती में झूमते-गाते रहें..

सभी ने होली की शुभकामनाएं भी दीं. फिर चाहे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी हों या फिर अन्य नेता-अभिनेता. प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, वरुण धवन से लेकर बच्चा पार्टी तैमूर आदि ने भी पूरे जोश, उमंग-उत्साह से इस रंग के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया. प्रेमी जोड़े भी हैप्पी होली कहते हुए अपने प्यार का इजहार करने में पीछे नहीं रहे, ख़ासकर वरुण धवन ने अपने पापा डेविड धवन और माँ के साथ-साथ प्रेमिका नम्रता के साथ भी होली एंजॉय की. इसके अलावा फरहान अख्तर ने भी गर्लफ्रेंड शिबानी, पैरेंट्स जावेद अख्तर और शबाना आजमी के साथ रंगों से सराबोर होकर होली का लुत्फ उठाया. वैसे भी शबानाजी की होली हर साल ख़ास रहती है. वे इस दिन पूरी मस्ती में रहती हैं.
माधुरी दीक्षित, गोविंदा, काजोल, ईशा देओल, सनी लियोन पति-पत्नी, माँ, बहन, बच्चों आदि के साथ होली के रंग में रंगे नज़र आए. एकता कपूर अपनी गर्ल व फ्रेंडस गैंग के साथ, टीवी स्टार्स, क्रिकेटर हर कोई होली का मज़ा अपने अंदाज़ में ले रहे थे. आइए सितारों के साथ अन्य सेलिब्रिटीज़ की होली तस्वीरें देखते हैं. सभी को मेरी सहेली की तरफ़ से होली मुबारक हो!..


