Close

सेलेब्रिटीज़ वर्सेस क्रिकेटर्स का फुटबॉल मैच हुआ ड्रा

1पर्दे पर फिल्म स्टार्स और ग्राउंड पर क्रिकेटर्स का जलवा तो आप कई बार देख चुके होंगे, लेकिन जब दोनों फिल्ड के महारथी साथ में आते हैं, तो होता है ख़ूब धमाल और मस्ती. जी हां फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स एक साथ उतरे फुटबॉल के ग्राउंड में चैरिटी मैच खेलने के लिए.8 14 9 फुटबॉल मैच को अभिषेक बच्चन के प्लेइंग फॉर ह्यूमेनिटी और विराट के द विराट कोहली फाउंडेशन ने ऑर्गनाइज़ किया था. अभिषेक की टीम 'ऑल स्टार्स' से सुजीत सरकार और रणबीर कपूर के ट्रेनर एंटोनियो पेकोरा ने गोल किया.13 3ये मैच बराबरी का रहा. दोनों ही टीमों का ये मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा. विराट की टीम ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब में विराट के साथ इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी खेल रहे थे.4 विराट की टीम से युवराज सिंह और केएल राहुल ने गोल किया. मैच के दौरान युवराज और विराट को चोट भी लगी.2 अमिताभ बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी कई सितारे मैच देखने पहुंचे.

Share this article