Close

थिएटर्स में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने पर ये कहा सेलेब्रिटीज़ ने (Bollywood reacts to National Anthem order by Supreme court)

सिनेमा घरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कुछ सेलेब्रिटीज़ इस फैसले से ख़ुश हैं और कुछ नाराज़. आइए जानते हैं किसने क्या कहा? IMG_20161201_153952 (1) शेखर कपूर ने टि्वटर पर कहा, ''उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट संसद में भी हर सदन से पहले राष्ट्रगान गाने का आदेश दे दे. आखिरकार वहां भी फिल्मों की तरह ड्रामा होता है.''  https://twitter.com/shekharkapur/status/803876675742208000 राम गोपाल वर्मा ने भी टि्वटर पर इससे जुड़े कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा है, ''सम्मान दिल से महसूस किया जाना चाहिए. अगर ज़बरदस्ती सम्मान करने के लिए कहा जाएगा तो ये और भी अपमानजनक होगा.'' https://twitter.com/RGVzoomin/status/804183162809098240 https://twitter.com/RGVzoomin/status/804187476717871105 राम गोपाल वर्मा ने ताना देते हुए कई सवाल किए कि नाइट क्लबों में ड्रिंकिंग और डांसिग शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने को अनिवार्य क्यों नहीं किया जाना चाहिए? मंदिरों, चर्च और मस्जिदों में प्रार्थना से पहले क्या राष्ट्रगान नहीं बजना चाहिए? https://twitter.com/RGVzoomin/status/804188734421925889 चेतन भगत भी कोर्ट के इस फैसले से काफ़ी नाराज़ नज़र आए. उनका टि्वटर पेज इसी विषय से भरा पड़ा है. https://twitter.com/chetan_bhagat/status/804217050071646208 प्रकाश झा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से काफ़ी ख़ुश नज़र आए. उन्होंने कहा, ''इस फैसले का पूरे दिल से स्वागत है...जय हो!'' https://twitter.com/prakashjha27/status/803868058531942400 परेश रावल ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और इस फैसले का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, ''जो इसका विरोध कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनमें बुद्धि कम है. वे हर चीज का विरोध करेंगे. यह एक अच्छा फैसला है.’’ संसद के बाहर परेश ने कहा, '' अगर हमारा राष्ट्रगान नहीं बजेगा तो किसका बजेगा, सोमालिया का?'' अशोक पंडित ने भी कोर्ट को सम्मान देते हुए इस फैसले का स्वागत किया है. https://twitter.com/ashokepandit/status/803848353717043200

Share this article