- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
थिएटर्स में राष्ट्रगान अनिवार्य ...
Home » थिएटर्स में राष्ट्रगान अनिव...
थिएटर्स में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने पर ये कहा सेलेब्रिटीज़ ने (Bollywood reacts to National Anthem order by Supreme court)

सिनेमा घरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कुछ सेलेब्रिटीज़ इस फैसले से ख़ुश हैं और कुछ नाराज़. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
शेखर कपूर ने टि्वटर पर कहा, ”उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट संसद में भी हर सदन से पहले राष्ट्रगान गाने का आदेश दे दे. आखिरकार वहां भी फिल्मों की तरह ड्रामा होता है.”
Hope Supreme Court orders Indian Parliament to sing our Nation Anthem before each session. Often its drama too is movie like #nationalanthem
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) November 30, 2016
राम गोपाल वर्मा ने भी टि्वटर पर इससे जुड़े कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा है, ”सम्मान दिल से महसूस किया जाना चाहिए. अगर ज़बरदस्ती सम्मान करने के लिए कहा जाएगा तो ये और भी अपमानजनक होगा.”
Respect has to be felt and if it is enforced it will be faked which would be even more disrespectful to the #NationalAnthem
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2016
Shouldn't #NationalAnthem be played in temples,churches and mosques before prayers begin?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2016
राम गोपाल वर्मा ने ताना देते हुए कई सवाल किए कि नाइट क्लबों में ड्रिंकिंग और डांसिग शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने को अनिवार्य क्यों नहीं किया जाना चाहिए? मंदिरों, चर्च और मस्जिदों में प्रार्थना से पहले क्या राष्ट्रगान नहीं बजना चाहिए?
Shouldn't the #NationalAnthem be compulsorily played in all night clubs before drinking and dancing begins ?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2016
चेतन भगत भी कोर्ट के इस फैसले से काफ़ी नाराज़ नज़र आए. उनका टि्वटर पेज इसी विषय से भरा पड़ा है.
If we shove the national anthem down people's throats it takes away the organic love for the country. Please, let me be a patriot my way.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) December 1, 2016
प्रकाश झा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से काफ़ी ख़ुश नज़र आए. उन्होंने कहा, ”इस फैसले का पूरे दिल से स्वागत है…जय हो!”
Whole heartedly Welcome this Order..Jai Ho! Play national anthem in all cinemas before film screening: Supreme Court https://t.co/7PJLxU8kt1
— PrakashJhaFilms (@prakashjha27) November 30, 2016
परेश रावल ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और इस फैसले का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, ”जो इसका विरोध कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनमें बुद्धि कम है. वे हर चीज का विरोध करेंगे. यह एक अच्छा फैसला है.’’ संसद के बाहर परेश ने कहा, ” अगर हमारा राष्ट्रगान नहीं बजेगा तो किसका बजेगा, सोमालिया का?”
अशोक पंडित ने भी कोर्ट को सम्मान देते हुए इस फैसले का स्वागत किया है.
A welcome judgement. #Respects https://t.co/haA2qYg5J7
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 30, 2016