Close

दीपिका पादुकोण ने अपने होने वाले बच्चे को लेकर लिया बड़ा फैसला, नैनी के बजाय खुद ही करेंगी बेबी की केयर (Deepika Padukone has Taken a Big Decision Regarding Her Unborn Child, She Will Take Care of Baby Herself Instead of Nanny)

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं, जिसे लेकर दीपिका के साथ-साथ होने वाले पापा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी काफी एक्साइटेड हैं. प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2892 AD' को लेकर लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं, लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी के चलते फिलहाल उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है और इस समय अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. अब खबर है कि एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने बच्चे की देखभाल करने के लिए किसी नैनी को नहीं रखेंगीं और वो खुद ही अपने बेबी की केयर करेंगीं.

दरअसल, फैन्स दीपिका को लेकर ऐसे कयास लगा रहे हैं कि क्या दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह दीपिका भी डिलीवरी के बाद जल्द ही काम पर लौटेंगीं? ऐसे में खबर आ रही है कि वो डिलीवरी के बाद जल्द ही काम पर नहीं लौटने वाली हैं. बता दें कि बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. यह भी पढ़ें: किसे जन्म देंगी दीपिका पादुकोण, बेटी को या बेटे को? पॉपुलर एस्ट्रोलॉजर ने की भविष्यवाणी, बोले – कपल के लिए गुडलक… (Pandit Jagannath Guruji Predicts Deepika Padukone-Ranveer Singh Will Have Baby Boy Will Bring Good Luck To Couple)

अपने बच्चे के लिए दीपिका ने न सिर्फ एक बड़ा इंटरनेशनल ऑफर ठुकरा दिया है, बल्कि उन्होंने यह फैसला भी किया है कि वो अपने बच्चे की केयर खुद करेंगीं. एक्ट्रेस मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं, इसलिए वो डिलीवरी के बाद अपनी मदरहूड जर्नी को अच्छे से एन्जॉय करना चाहती हैं, वो फिलहाल कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं करना चाहती हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने 'द व्हाइट लोटस' के तीसरे सीजन के ऑफर को ठुकरा दिया है, क्योंकि वो अपने बच्चे के लिए नैनी रखने के बजाय खुद ही उसकी केयर करना चाहती हैं. वो अपना समय अपने बच्चे के पालन-पोषण के लिए देना चाहती हैं और अपने बेबी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हैं. यही वजह है कि वो कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दीपिका अपने होने वाले बच्चे के लिए किसी नैनी को नहीं रखना चाहती हैं. इसके साथ ही सूत्र ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि एक्ट्रेस कभी भी रणवीर को पेरेंटल ड्यूटी में हाथ बंटाने देंगी और वो सौ फीसदी व्यावहारिक मां बनेंगीं. वहीं सूत्र ने यह भी कहा कि एक अच्छे पति की तरह रणवीर सिंह उन्हें हर तरह की सोशल मीडिया की नेगेटिविटी से बचाने की कोशिश करते रहते हैं. यह भी पढ़ें: हसबैंड रणवीर सिंह और फैमिली के साथ मूवी डेट पर निकली दीपिका पादुकोण, ओवर साइज्ड और स्टाइलिश कपड़ों में बेबी बंप छुपाती हुई नज़र आईं एक्ट्रेस (Deepika Padukone Hides Baby Bump In Stylish Baggy Clothes On Movie Date With Ranveer Singh And His Family)

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया था कि उनका साइड प्लान हमेशा से ही मां बनने का था. उन्होंने बताया था कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होतीं तो जल्दी घर बसा लेतीं. उन्होंने अपना खुद का परिवार बनाने और तीन बच्चों को पालने की इच्छा व्यक्त की थी.

Share this article