टॉयलेट: एक प्रेम कथा को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने तीन कट्स के साथ रिलीज़ होने की मंजूरी दे दी है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. पहले ख़बरें आ रही थीं कि सीबीएफसी ने फिल्म को 8 कट्स दिए हैं, लेकिन ख़ुद अक्षय ने इस ख़बर को ग़लत बताया है, उन्होंने कहा कि केवल तीन वर्बल कट्स फिल्म से किए गए हैं.
टॉयलेट: एक प्रेम कथा रिलीज़ से पहले ही अपने अलग सब्जेक्ट को लेकर काफ़ी चर्चा में है. ख़ास बात ये है कि फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं. ये पहली ऐसी फिल्म होगी, जो 22 यूरोपियन देशों में रिलीज़ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार
अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. प्रमोशन के चलते फिल्म की टीम ने मिलकर 24 जगहों पर 24 टॉयलेट भी बनवाए हैं.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
Link Copied
