Close

एक्स-हसबैंड राजीव सेन के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकली चारू आसोपा, बेटी जियाना के साथ एंजॉय की कॉफी डेट, नेटिजेंस बोले- इनका तो कभी ख़त्म ही नहीं होता! (Charu Asopa Enjoys Long Drive With Ex-Husband Rajeev Sen, Netizens Say, ‘Inka Khatam Nahi Hota’)

चारू असोपा को अभी कुछ ही दिन हुए अपने पति राजीव सेन से अलग हुए. दोनों ने ऑफिसियल तौर पर तलाक ले लिया है. हाल ही में एक्स कपल चारू असोपा और राजीव सेन बेटी जियाना के साथ लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ़ लेते हुए नज़र आए. सोशल मीडिया पर एक्स कपल के लॉन्ग ड्राइव का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर नेटीजेंस उन पर भड़क उठे.

टीवी एक्ट्रेस चारू आसोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पर प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने एक्स हसबैंड राजीव सेन हुए बेटी जियाना  के साथ नज़र आ रही है. इस वीडियो में एक्स कपल बेबी गर्ल ज़ियाना के साथ कार राइड का मज़ा लेते दिखाई दे रहा है. वीडियो की शुरुआत में राजीव सेन पाकिस्तानी सॉन्ग 'सुनो चंदा..' पर लिप सिंकिंग कर रहे हैं.फिर वीडियो में चारू और ज़ियाना भी दिखाई देते हैं. इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए चारु ने कैप्शन में एक रेड कलर का इमोजी बनाया है.

चारू के इस वीडियो को शेयर करने के बाद उनके फैंस और फ्रेंड्स कमेंट सेक्शन में अपनेअपने रिएक्शंस देने लगे. किसी ने  बेटी के साथ टाइम स्पेंड करते हुए एक्स कपल के इस वीडियो पर अपना प्यार दिखाया तो किसी ने उनके चारू और राजीव के रिलेशनशिप पर तीखा कमेंट किया है.

 एक इंटरनेट यूजर ने इस वीडियो को देखने  कमेंट किया है- डेली सोप (सीरियल) है क्या इनकी लाइफ. दूसरे यूजर ने लिखा है कि इनका ड्रामा तो कभी ख़त्म ही नहीं होता है.

एक और ने दोनों के रिश्ते पर तीखा कमेंट करते हुए कहा है कि  मज़ाक बना के रख दिया है हर रिश्ते को. एक और इंटरनेट यूजर ने कहा- इनका अजीब ही लेवल पे चालू हैं.

Share this article