Close

‘छोटी बहू’ फेम अविनाश सचदेव गर्लफ्रेंड पलक परसवानी संग अगले साल करेंगे शादी, कभी रूबीना दिलैक संग था अफेयर (Chhoti Bahu Fame Avinash Sachdev Will Tie a Knot With Girlfriend Palak Purswani Next Year, He Had Dated Rubina Dilaik)

ज़ी टीवी के फेमस सीरियल 'छोटी बहू' फेम अविनाश सचदेव अगले साल अपनी गर्लफ्रेंड पलक परसवानी के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. टीवी के इस लवबर्ड्स ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए शादी का फैसला किया है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस क्यूट कपल के परिवार वालों ने 15 जनवरी को कच्ची मिसरी रस्म भी अदा कर ली है. दरअसल, कच्ची मिसरी एक सिंधी परंपरा है, जिसमें लड़की और लड़के के परिवार वाले शगुन का आदान-प्रदान करते हैं. बता दें कि अविनाश सचदेव छोटी बहू में उनकी को-स्टार रहीं एक्ट्रेस रूबीना दिलैक को भी डेट कर चुके हैं.

Avinash Sachdev and Palak Purswani

जीवन में सच्चे प्यार को पाने जैसा खूबसूरत एहसास कोई दूसरा नहीं है, पलक और अविनाश खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें यह खूबसूरत एहसास एक-दूसरे के साथ मिला है. एक इंटरव्यू के दौरान पलक ने कच्ची मिसरी समारोह के बारे में बताते हुए कहा कि इस समारोह के दौरान उनके और अविनाश के परिवार वालों ने शगुन का आदान-प्रदान किया और शादी की तारीख तय की. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस थीं टीवी की ये हॉट हसीनाएं,एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल (These Hot Actresses Were Air Hostess Before Starting Acting Career in Television Industry)

Avinash Sachdev and Palak Purswani

उन्होंने यह भी कहा कि महामारी के कारण इस समारोह में सिर्फ उनके परिवार वाले ही शामिल हुए. पलक ने यह भी खुलासा किया कि उनके लिए यह दिन इसलिए भी खास था, क्योंकि उन्होंने उसी दिन अपना रेस्टॉरेंट भी लॉन्च किया.

Avinash Sachdev and Palak Purswani

अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए अविनाश की गर्लफ्रेंड पलक ने कहा कि अभी के लिए कच्ची मिसरी समारोह का छोटा सा आयोजन दोनों परिवारों के बीच किया गया था और जल्द ही रोका किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम इस साल के आखिर में या फिर अगले साल की शुरुआत में शादी कर सकते हैं. हालांकि हम 2020 में ही शादी करना चाहते थे, लेकिन कोराना वायरस महामारी के कारण हमारी सारी प्लानिंग धरी की धऱी रह गई.

Avinash Sachdev and Palak Purswani

बता दें कि अविनाश ने इससे पहले शाल्मली देसाई से शादी की थी, लेकिन साल 2018 में उनका तलाक हो गया. इससे भी पहले अविनाश ने 'छोटी बहू' की को-स्टार रह चुकीं रूबीना दिलैक को भी डेट किया था. हालांकि आगे चलकर उनका ब्रेकअप हो गया. हाल ही में अविनाश ने अपनी गर्लफ्रेंड पलक के साथ 'नच बलिए 9' में पार्टिसिपेट किया था. यह भी पढ़ें: मौनी रॉय जल्द करनेवाली हैं बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी (Actress Mouni Roy to tie the knot with Dubai based banker Suraj Nambiar)

Avinash Sachdev and Palak Purswani

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शो की जज रवीना टंडन ने जब अविनाश से उनके पिछले रिश्ते के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि रूबीना और मैं जीवन में हर चीज़ को लेकर असुरक्षित महसूस करते थे और कभी एक-दूसरे को स्पेस नहीं देते थे, जबकि पलक के बारे में बात करते हुए अविनाश ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उनके जीवन में पलक हैं, जो उन्हें अच्छी तरह से समझती हैं.

Avinash Sachdev and Palak Purswani

गौरतलब है कि अविनाश सचदेव और रूबीना दिलैक पहली बार 'छोटी बहू' के सेट पर मिले थे और साथ काम करते-करते दोनों को प्यार हो गया. उनके रिलेशनशिप की खबरें टीवी जगत में चर्चा का विषय बन गई थीं, कहा तो यह भी जा रहा था कि दोनों ने सीक्रेट रूप से शादी कर ली है, लेकिन कुछ समय बाद उनके रिश्ते में तल्खी आने लगी और साल 2013 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Share this article