इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, लेकिन टेलीविज़न एक्ट्रेसेस भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं. जी हां, टीवी की अभिनेत्रियों के चाहने वालों की भी फेहरिस्त लंबी है और ऐसा होना लाज़मी भी है, क्योंकि टीवी की अभिनेत्रियों ने अपनी दमदार एक्टिंग के ज़रिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और घर-घर में शोहरत हासिल की है, लेकिन इन अभिनेत्रियों को यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले कई टीवी एक्ट्रेसेस ने अपनी अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ दी, लेकिन आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीवी एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस के तौर पर काम करती थीं.
1- दीपिका कक्कड़
एयर होस्टेस से टीवी एक्ट्रेस बनने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपिका कक्कड़ का आता है. आज की तारीख में दीपिका टीवी इंडस्ट्री की एक कामयाब और मशहूर एक्ट्रेस मानी जाती हैं, लेकिन एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले दीपिका एक एयर होस्टेस थीं. उन्होंने करीब 3 साल तक बतौर एयर होस्टेस काम भी किया, लेकिन उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की.
2- नेहा सक्सेना
टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना 'सिद्धिविनायक', 'सजन घर जाना है' और 'तेरे लिए' जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बतौर टेलीविज़न एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले नेहा सक्सेना एक एयर होस्टेस थीं. नेहा ने मुंबई यूनिवर्सिटी से एविएशन की पढ़ाई की थी और कुछ समय तक उन्होंने एविएशन इंडस्ट्री में काम भी किया, लेकिन अब वो टीवी का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं.
3- नंदिनी सिंह
नंदिनी सिंह टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्हें बॉलीवुड की चंद फ़िल्मों में भी देखा जा चुका है. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस बनने से पहले नंदिनी सिंह एक एयर होस्टेस थीं और वो एक मशहूर एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस काम भी कर चुकी हैं. नंदिनी को 'काव्यांजलि', 'केसर' और 'अदालत' जैसे टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो बॉलीवुड फ़िल्म 'एक और एक ग्यारह' में भी नज़र आ चुकी हैं.
4- हिना खान
टीवी की हॉट एक्ट्रेस हिना खान की खूब फैन फॉलोइंग है. उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की टॉप एक्ट्रेस बनने से पहले हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. जी हां, आपने सही सुना, एयर होस्टेस बनने के लिए हिना खान ने बकायदा इसका कोर्स भी किया, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने कोर्स छोड़ दिया और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग के दम पर हिना ने दर्शकों के बीच अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है.
5- आकांक्षा पुरी
टीवी के पॉपुरल सीरियल 'विघ्नहर्ता गणेश' में माता पार्वती का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी पहले एविएशन इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आकांक्षा एक इंटरनेशनल केबिन क्रू का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें फ़िल्म 'कैलेंडर गर्ल' में भी देखा जा चुका है. बता दें कि बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ ब्रेकअप को लेकर आकाक्षां पुरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.