Close

चायनीज फ्लेवर: नूडल्स विद एग (Chinese Flavour: Noodles With Egg)

यदि आपने नूडल्स विद एग कभी ट्राई नहीं किया है, तो चलिए आज हम इसी डिश को ट्राई करते हैं-

सामग्री:

  • 2 अंडे
  • 1 पैकेट हक्का नूडल्स
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 4 कलियां लहसुन की कटी हुई
  • 1 प्याज़ पतले स्लाइस में कटा हुआ
  • आधा कप चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार

विधि:

  • पैन में 6-8 कप पानी, नूडल्स और नमक डालकर उबाल लें.
  • पानी निथारकर एक ओर रख लें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके लहसुन और प्याज़ के स्लाइसेस डालकर भून लें.
  • उबले हुए नूडल्स मिलाएं.
  • बाउल में अंडे, चीज़, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिलाकर फेंट लें.
  • नूडल्स में मिलाकर पकाएं.
  • कद्दूकस किए हुए चीज़ से सजाकर सर्व करें.

Share this article