Close

चॉकलेट बिस्किट पॉप्स (Chocolate Biscuit Pops)

  सामग्री 1 पैकेट चॉकलेट क्रीम बिस्किट 2 टेबलस्पून व्हाइट चॉकलेट (पिघला हुआ) 4 टेबलस्पून पिघला हुआ चॉकलेट थोड़े-से कलरफुल स्प्रिंकल्स (गार्निशिंग के लिए) 8-10 सींक विधि सींक पर चॉकलेट बिस्किट लगाएं. पिघले हुए चॉकलेट में बिस्किट को रोल कर लें. 15 मिनट तक फ्रिज में सेट होने के लिए रखें. वाइट चॉकलेट से गार्निश करें. स्प्रिंकल्स बुरककर सर्व करें. यह भी पढ़ें: टिक्की पिज़्ज़ा (Tikki Pizza)

Share this article